Hindi Newsबिहार न्यूज़सीतामढ़ीDistrict-Level Monitoring Meeting for Effective Implementation of Har Ghar Nal Ka Jal Scheme in Sitamarhi

जून 2025 तक सभी जगहों पर पंचायत सरकार भवन का निर्माण करें पूर्ण: डीएम

सीतामढ़ी में हर घर नल का जल योजना की प्रभावी संचालन के लिए जिला स्तरीय अनुश्रवण समिति की बैठक आयोजित की गई। जिलाधिकारी रिची पांडेय ने पंचायत भवनों के निर्माण में तेजी लाने और सभी नल जल योजनाओं को...

जून 2025 तक सभी जगहों पर पंचायत सरकार भवन का निर्माण करें पूर्ण: डीएम
Newswrap हिन्दुस्तान, सीतामढ़ीSat, 2 Nov 2024 11:52 PM
share Share

सीतामढ़ी। कलेक्ट्रेट स्थित विमर्श सभा कक्ष में हर घर नल का जल योजना के प्रभावी संचालन हेतु जिला स्तरीय अनुश्रवण समिति की बैठक की गयी। साथ ही पंचायती राज विभाग अंतर्गत क्रियान्वित योजनाओं से संबंधित समीक्षात्मक बैठक के साथ सात निश्चय पार्ट -2 की समीक्षात्मक की गई। बैठक में उपस्थित पदाधिकारियों को निर्देशित करते हुए जिलाधिकारी रिची पांडेय ने कहा कि पंचायतों के विकास हेतु संचालित योजनाओं के क्रियान्वयन में तेजी लाएं। इस हेतु क्रियान्वित योजनाओं को विभागीय दिशा निर्देशों के अनुरूप गुणवत्ता के आधार पर ससमय पूर्ण करना सुनिश्चित करें। जिन पंचायत सरकार भवनों का कार्य पूर्ण नहीं है वहां तेजी से कार्य करना सुनिश्चित करें। उन्होंने कार्यपालक अभियंता भवन निर्माण विभाग एवं कार्यपालक अभियंता स्थानीय क्षेत्र अभियंत्रण को निर्देशित करते हुए कहा कि संबंधित विभाग आपसी समन्वय स्थापित करते हुए जल्द से जल्द पंचायत सरकार भवन निर्माण हेतु त्वरित गति से कार्य करें।

उन्होंने कहा कि सभी ग्राम पंचायतों में माह जून 2025 तक पंचायत सरकार भवन का निर्माण पूर्ण कराना सुनिश्चित किया जाए। 15 दिन पर इसकी समीक्षा की जाएगी ।बैठक में कार्यपालक अभियंता पीएचईडी को निर्देशित किया गया कि व्यक्तिगत अभिरुचि लेते हुए जिले में सभी नल जल से संबंधित योजनाओं को क्रियाशील करना सुनिश्चित करें।

पंचायत सरकार भवन में खुलेंगे डाकघर

डाक विभाग के द्वारा पंचायत सरकार भवनों में डाकघर खोले जाएंगे ताकि ग्रामीणों को इसका लाभ मिल सके। इस आलोक में जिलाधिकारी ने डाक अधीक्षक (इंडिया पोस्ट सीतामढ़ी)को निर्देशित किया कि जिले में पूर्ण निर्मित और क्रियाशील 28 पंचायत सरकार भवनों में डाकघर खोलते हुए हुए इस आशय का प्रतिवेदन उपलब्ध कराना सुनिश्चित करें। बैठक में कार्यपालक अभियंता लघु जल संसाधन विभाग को निर्देशित किया गया कि सीतामढ़ी जिला अंतर्गत सभी राजकीय नलकूपों की क्रियाशीलता और अक्रियाशीलता के वर्तमान स्थिति तथा खेतों तक पक्की नाली की अद्धतन स्थिति से संबंधित प्रतिवेदन दो दिन के अंदर उपलब्ध कराना सुनिश्चित किया जाए।

निर्धारित लक्ष्य के अनुरूप योजनाओं के चयन एवं क्रियान्वयन करते हुए उसके पूर्णता की दिशा में प्रभावी कदम उठाना सुनिश्चित करें। सात निश्चय पार्ट -2 में युवा शक्ति बिहार की प्रगति, सशक्त महिला सक्षम महिला, हर खेत में पानी, स्वच्छ गांव समृद्ध गांव ,स्वच्छ शहर विकसित शहर, कनेक्टिविटी होगी और आसन तथा सबके लिए स्वास्थ्य सुविधा इत्यादि अवययों से संबंधित योजनाओं का क्रियान्वयन विभिन्न विभागों के समन्वय से किया जा रहा है। बैठक में उप विकास आयुक्त, जिला पंचायती राज पदाधिकारी के साथ सभी विभागों के जिला स्तरीय पदाधिकारी उपस्थित थे।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें