जिला प्रशासन ने व्यवसाईयों के साथ की बैठक
शिवहर। कलेक्ट्रेट में गुरुवार को डीएम पंकज कुमार तथा एसपी अनंत कुमार राय ने...
शिवहर। कलेक्ट्रेट में गुरुवार को डीएम पंकज कुमार तथा एसपी अनंत कुमार राय ने शिवहर नगर के व्यवसाईयों के साथ बैठक की। जिसमें नगर के विभिन्न समस्याओं पर विचार विमर्श किया गया। साथ ही बारी-बारी से व्यवसाईयों की समस्याओं को सुना गया। बैठक में शहर में लगने वाले जाम की समस्या के अलावा व्यवसाईयों की सुरक्षा एवं आवश्यक सुविधाओं के संबंध में चर्चा की गई। साथ ही विधि व्यवस्था संधारण एवं आवागमन सुविधाओं का विस्तारसहित अन्य मुद्दों पर भी विचार विमर्श किया गया। बैठक में डीएसपी के अलावा डीसी अतुल कुमार वर्मा एसडीओ अविनाश कुणाल सीडीपीओ अनिल कुमार नगर परिषद के सभापति राजन नंदन सिंह के अलावा नगर के व्यवसायी रमाकांत प्रसाद गुप्ता शिवजी प्रसाद गुप्ता शशि भूषण चौधरी रामचंद्र प्रसाद गुप्ता नंदन गुप्ता सहित अन्य शामिल थे।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।