ट्रेंडिंग न्यूज़

Hindi News बिहार सीतामढ़ीनाला निर्माण नहीं होने पर ग्रामीणों का प्रदर्शन

नाला निर्माण नहीं होने पर ग्रामीणों का प्रदर्शन

बलहा मधुसूदन गांव में सड़क किनारे नाला निर्माण नही होने से नाराज ग्रामीणों ने जमकर विरोध प्रदर्शन किया। लोगों ने आक्रोश जताते हुए सड़क निर्माण एजेंसी के मनमानी के खिलाफ नारेबाजी की। जल निकासी के घोर...

नाला निर्माण नहीं होने पर ग्रामीणों का प्रदर्शन
हिन्दुस्तान टीम,सीतामढ़ीMon, 13 Aug 2018 06:51 PM
ऐप पर पढ़ें

बलहा मधुसूदन गांव में सड़क किनारे नाला निर्माण नही होने से नाराज ग्रामीणों ने जमकर विरोध प्रदर्शन किया। लोगों ने आक्रोश जताते हुए सड़क निर्माण एजेंसी के मनमानी के खिलाफ नारेबाजी की। जल निकासी के घोर अभाव में बारिश का पानी घरों में घुसने से आक्रोशित ग्रामीणों ने नाला निर्माण कराने की मांग की।

विरोध प्रदर्शन में शामिल राजदेव चौधरी, राजू झा, नागेंद्र सहनी, मनोज सहनी, रामपुकार ठाकुर, नारायण चौधरी, सागर देवी समेत दर्जनों लोगों का कहना था कि सड़क निर्माण के बाद एजेंसी द्वारा नाला निर्माण नही कराया गया। इससे जल-निकासी की समस्या उतपन्न हो गई है। ग्रामीणों ने कहा कि थोड़ी सी बारिश होते ही बारिश का पानी सड़क किनारे बसे चलितर चौधरी, पप्पू चौधरी, रामवृक्ष साह, मदन महतो, रामचंद्र राय, छोटू चौधरी, नागेंद्र राय समेत अन्य लोगों के घरों में घुस जाता है। इस कारण कई लोग घर छोड़ने पर मजबूर हैं। मुखिया प्रतिनिधि रामकैलाश राय ने बताया कि दो सालों से सड़क निर्माण एजेंसी नाला निर्माण का आश्वासन देते रहे। लेकिन, अब नाला बनाने से इंकार कर रहे हैं।

हिन्दुस्तान का वॉट्सऐप चैनल फॉलो करें