शिक्षकों को मशाल-2024 का डेमो प्रशिक्षण दिया गया
कमला बालिका उच्च माध्यमिक विद्यालय डुमरा में मशाल 2024 के लिए शिक्षकों को डेमो प्रशिक्षण दिया गया। मास्टर ट्रेनर ने बैट्री टेस्ट और प्रतियोगिताओं की जानकारी दी। खेल कबड्डी, फुटबॉल, वॉलीबॉल, साइक्लिंग...
सीतामढ़ी, हिन्दुस्तान प्रतिनिधि। कमला बालिका उच्च माध्यमिक विद्यालय डुमरा में डुमरा प्रखंड के विभिन्न विद्यालयों के शिक्षकों को मशाल 2024 का डेमो प्रशिक्षण दिया गया। मास्टर ट्रेनर रंजीत कुमार सिंह एवं ज्योति कुमारी द्वारा प्रतिभागी शिक्षकों को मशाल खेल तहत बैट्री टेस्ट की प्रायोगिक क्रियाकलापों का डेमो द्वारा प्रशिक्षण दिया गया। बताया गया कि मशाल खेल में 5 प्रकार के खेल कबड्डी, फुटबॉल, वॉलीबॉल, साइक्लिंग एवं एथलेटिक्स की प्रतियोगिताएं आयोजित होंगी। दो से पांच जनवरी तक बच्चों का बैट्री टेस्ट लिया जाएगा और पोर्टल पर रजिस्ट्रेशन किया जाएगा । साथ ही छह से नौ जनवरी तक खेल का आयोजन किया जाएगा। यह प्रतियोगिता विद्यालय स्तर, प्रखंड व जिला स्तर एवं राज्य स्तर पर आयोजित होगी। इन प्रतियोगिता का मुख्य उद्देश्य बच्चों में खेल प्रतिभा को खोजकर उन्हें राष्ट्रीय एवं अंतर्राष्ट्रीय स्तर के खेलों के लिए तैयार करना है। प्रशिक्षण कार्यशाला में परिमल किशोर, रामनारायण पासवान, श्याम कुमार, मिशाल कुमार पासवान ,पंकज राम, अरुण कुमार,, अभिषेक कुमार, सीमा कुमारी, मनीष कुमार, ज्ञान प्रकाश , पिंकी कुमारी आदि शिक्षकों व विद्यार्थियों ने भाग लिया।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।