ट्रेंडिंग न्यूज़

Hindi News बिहार सीतामढ़ीबहाली के प्रक्रिया की जांच की मांग

बहाली के प्रक्रिया की जांच की मांग

आशा चयन में अनियमित्ता को लेकर सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र, बथनाहा के चिकित्सा प्रभारी को एक आवेदन दिया है। चिकित्सा प्रभारी को किए गए शिकायत मे आरोप लगाया गया है कि कुछ लोगों द्वारा अवैध रूप से बिना...

बहाली के प्रक्रिया की जांच की मांग
हिन्दुस्तान टीम,सीतामढ़ीWed, 26 Feb 2020 07:50 PM
ऐप पर पढ़ें

आशा चयन में अनियमित्ता को लेकर सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र, बथनाहा के चिकित्सा प्रभारी को एक आवेदन दिया है। चिकित्सा प्रभारी को किए गए शिकायत मे आरोप लगाया गया है कि कुछ लोगों द्वारा अवैध रूप से बिना आम सभा को बुलाये गुपचुप तरीके से अपने मनपसंद व्यक्ति को आशा पद पर बहाली के प्रयास किए जा रहे हैं। इस संबंध में वार्ड सदस्य पार्वती देवी ने बताया कि नियमानुसार आमसभा बुलाकर सभी प्रत्याशियों को आमंत्रित किया जाना चाहिए था। उसके बाद ही सभी उपयुक्त प्रत्याशियों के आवेदन को चिकित्सा प्रभारी को अग्रसारित किया जाता है। तरवीन कुमार एवं वार्ड सदस्य पार्वती देवी सहित दर्जनों ग्रामीणों ने ज्ञापन दिया है।

हिन्दुस्तान का वॉट्सऐप चैनल फॉलो करें