Hindi NewsBihar NewsSitamarhi NewsDemand for Completion of Road Construction in Puranihiya by JD U Leader
सड़क को पूरा करने को लेकर सौंपा ज्ञापन
पुरनहिया के जदयू अध्यक्ष अरूण कुमार मिश्र ने चंडीहा से पिपराही पुनर्वास, बखार और कोटिया टोला को जोड़ने वाली सड़क के निर्माण में देरी पर शिकायत की है। उन्होंने कहा कि सड़क का निर्माण मुख्यमंत्री ग्राम...
Newswrap हिन्दुस्तान, सीतामढ़ीSun, 29 Dec 2024 11:12 PM

पुरनहिया। प्रखंड जदयू अध्यक्ष अरूण कुमार मिश्र ने चंडीहा से पिपराही पुनर्वास,बखार व कोटिया टोला को जोड़ने वाली संपर्क सड़क को पूरा कराए जाने की मांग को लेकर एक ज्ञापन सौंपा है। ज्ञापन मे प्रखंड अध्यक्ष की शिकायत है कि विभागीय पदाधिकारी एवं संवेदक के उदासीनता व अकर्मण्यता के कारण समय बीत जाने के बावजूद अब तक सड़क निर्माण पूर्ण नही हो सका है। कहना है कि मुख्यमंत्री ग्राम सड़क योजना के तहत ग्रामीण कार्य विभाग द्वारा उक्त सड़क का निर्माण कराया जा रहा है। जिसका पूर्ण होने की निर्धारित अवधि अगस्त 2019 थी।सड़क के रखरखाव की अवधि 5 वर्ष की होती है।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।