ट्रेंडिंग न्यूज़

Hindi News बिहार सीतामढ़ीशिक्षक बहाली की मांग को ले मुख्यमंत्री को सौपा ज्ञापन

शिक्षक बहाली की मांग को ले मुख्यमंत्री को सौपा ज्ञापन

सीतामढ़ी। हिन्दुस्तान प्रतिनिधिशिक्षक बहाली की मांग को मुख्यमंत्री को सौपा ज्ञापनशिक्षक बहाली की मांग को मुख्यमंत्री को सौपा...

शिक्षक बहाली की मांग को ले मुख्यमंत्री को सौपा ज्ञापन
हिन्दुस्तान टीम,सीतामढ़ीFri, 10 May 2019 01:02 PM
ऐप पर पढ़ें

बिहार प्रांत टीईटी और सीटीईटी उत्तीर्ण अनियोजित अभ्यर्थी संघ जिला इकाई ने रीगा में चुनावी सभा में पहुंचे मुख्यमंत्री नीतीश कुमार को ज्ञापन देकर सूबे में बंद पड़े शिक्षक बहाली शुरू करने की मांग की। संघ के जिलाध्यक्ष द्रवेश कुमार चौधरी के नेतृत्व में दिए ज्ञापन में कहा है कि वे लोग बिहार टीईटी 2011-12 में पास हुए थे। लेकिन विभाग के दोषपूर्ण बहाली प्रक्रिया के कारण पास हुए करीब 40 फीसदी अभ्यर्थी बहाली से वंचित हो दर-दर की ठोकरे खाने को मजबूर हैं। संघ की ओर से कहा गया है कि टीईटी परीक्षा पास होने के बाद विभागीय गाइडलाइन के अनुसार निर्धारित अवधि में डायट, बायट आदि प्रशिक्षण संस्थानों में महंगे शुल्क भुगतान कर प्रशिक्षण भी प्राप्त कर चुके हैं। लेकिन सरकार की ओर से बहाली रोकने के कारण प्रशिक्षण परीक्षा और टीईटी पास अभ्यर्थी बेरोजगारी की मार झेलने को मजबूर हैं। बहाली नहीं होने से कई अभ्यर्थियों की ऊपरी उम्र सीमा भी समाप्त हो चुकी है। साथ ही विभागीय प्रावधान के अनुसार टीईटी प्रमाण पत्र की सात वर्ष की वैधता भी अगले माह समाप्त होने वाली है। जिलाध्यक्ष ने कहा है कि बहाली की मांग को लेकर सूबे में संघ की ओर से चलाए गये लोकतांत्रिक आंदोलन के दौरान सरकार व शिक्षा मंत्री द्वारा बार-बार बहाली करने व उम्र सीमा में छुट देने का आश्वासन दिया जाता रहा है। लेकिन पास अभ्यर्थियों की समस्या यथावट है। संघ के जिलाध्यक्ष ने ज्ञापन में सूबे की चतुर्दिक विकास व गुणवत्तापूर्ण शिक्षा व्यवस्था का सवाल बताते हुए मुख्यमंत्री से टीईटी पास अभ्यर्थियों की जल्द बहाली करने का गुहार लगाया है। साथ ही विभागीय रोक के बावजूद सूबे में पिछले दरवाजे से मिलीभगत कर की जा रही बहाली की जांच कर दोषियों के खिलाफ कार्रवाई की मांग की है। प्रतिनिधि मंडल में अभय कुमार सिंह, रुपेश कुमार पांडेय, संत कुमार, हिमांशु कुमार, अमोद कुमार, राजीव वर्मा मौजूद थे।

हिन्दुस्तान का वॉट्सऐप चैनल फॉलो करें