ट्रेंडिंग न्यूज़

Hindi News बिहार सीतामढ़ीअयोध्या में भूमि पूजन पर जिले में दीपोत्सव

अयोध्या में भूमि पूजन पर जिले में दीपोत्सव

अयोध्या में बुधवार को श्री राम मंदिर निर्माण को लेकर भूमि पूजन किया जाएगा। इसको लेकर मां जानकी सीता की प्राक्टय स्थली सीतामढ़ी में उत्सवी माहौल दिख रहा है। इस अवसर पर मां जानकी मंदिर को फूल पत्तियों...

अयोध्या में बुधवार को श्री राम मंदिर निर्माण को लेकर भूमि पूजन किया जाएगा। इसको लेकर मां जानकी सीता की प्राक्टय स्थली सीतामढ़ी में उत्सवी माहौल दिख रहा है।  इस अवसर पर मां जानकी मंदिर को फूल पत्तियों...
1/ 2अयोध्या में बुधवार को श्री राम मंदिर निर्माण को लेकर भूमि पूजन किया जाएगा। इसको लेकर मां जानकी सीता की प्राक्टय स्थली सीतामढ़ी में उत्सवी माहौल दिख रहा है। इस अवसर पर मां जानकी मंदिर को फूल पत्तियों...
अयोध्या में बुधवार को श्री राम मंदिर निर्माण को लेकर भूमि पूजन किया जाएगा। इसको लेकर मां जानकी सीता की प्राक्टय स्थली सीतामढ़ी में उत्सवी माहौल दिख रहा है।  इस अवसर पर मां जानकी मंदिर को फूल पत्तियों...
2/ 2अयोध्या में बुधवार को श्री राम मंदिर निर्माण को लेकर भूमि पूजन किया जाएगा। इसको लेकर मां जानकी सीता की प्राक्टय स्थली सीतामढ़ी में उत्सवी माहौल दिख रहा है। इस अवसर पर मां जानकी मंदिर को फूल पत्तियों...
हिन्दुस्तान टीम,सीतामढ़ीWed, 05 Aug 2020 04:23 PM
ऐप पर पढ़ें

अयोध्या में बुधवार को श्री राम मंदिर निर्माण को लेकर भूमि पूजन किया जाएगा। इसको लेकर मां जानकी सीता की प्राक्टय स्थली सीतामढ़ी में उत्सवी माहौल दिख रहा है। इस अवसर पर मां जानकी मंदिर को फूल पत्तियों व विद्युत के रंग-बिरंगे बल्बों सजाया जा रहा है। पुनौराधाम मंदिर सहित विभिन मठ-मंदिर को आकर्षक ढंग से सजाया गया है। मंदिर में बुधवार की शाम दीपोत्सव व आरती की तैयारी पूरी कर ली गई है।

अयोध्या में मंदिर का निर्माण होने से खुशी

सीतामढ़ी। अयोध्या में भूमि पूजन के समय 11:30 बजे से 12:30 बजे तक जिले के मंदिरों में कीर्तन भजन होगा। श्री राम जन्मभूमि पर मंदिर निर्माण का शुभारंभ की खुशियां मनाने का भरपूर इंतजाम किया गया है। शाम सीता कुण्ड के चारों दीपमालाओं से सजाकर तीन दिनों तक दीपोत्सव मनाया जायेगा। इसी प्रकार की व्यवस्था जानकी मंदिर जानकी स्थान में भी की जा रही है। मां जानकी जन्मोत्सव आयोजन समिति के अध्यक्ष आलोक कुमार ने यह जानकारी दी है।

उत्सव की तैयारी में जुटे हैं जिले के श्रीराम भक्त

सीतामढ़ी। मां जानकी जन्मभूमि जिर्णोद्धार व विकास विकास समिति के सचिव डॉ. टीएन सिंह ने बताया महंथ श्री कौशल किशोर दास जी के दिशा निर्देश में समिति प्रबंधक अनिल कुमार, सह प्रबंधक श्रवण कुमार व मंदिर के कर्मचारी तैयारी में जुटे हुए हैं। संपूर्ण शहर रंगोली व वंदनवार से सजा कर दीपावली मनाने तैयारी की गई हैं। जगह-जगह पताका लगाया जाएगा।

हिन्दुस्तान का वॉट्सऐप चैनल फॉलो करें