ट्रेंडिंग न्यूज़

Hindi News बिहार सीतामढ़ीसोनबरसा में फसल सिंचाई के लिए बनाया बांध

सोनबरसा में फसल सिंचाई के लिए बनाया बांध

सीतामढ़ी। मौसम की बेरूखी से परेशान सोनबरसा प्रखंड के भतही गांव से पश्चिम चिरैया पुल के समीप लखनदेई नदी में किसानों ने श्रमदान कर फसल सिंचाई के लिए बांध बांधा है। इससे इलाके के छह गांवों में सैकड़ों...

सोनबरसा में फसल सिंचाई के लिए बनाया बांध
हिन्दुस्तान टीम,सीतामढ़ीWed, 18 Sep 2019 02:20 PM
ऐप पर पढ़ें

मौसम की बेरूखी से परेशान सोनबरसा प्रखंड के भतही गांव से पश्चिम चिरैया पुल के समीप लखनदेई नदी में किसानों ने श्रमदान कर फसल सिंचाई के लिए बांध बांधा है। इससे इलाके के छह गांवों में सैकड़ों एकड़ धान की फसल की सिंचाई हो सकेगी। बांध निर्माण का कार्य विगत चार दिनों से चल रहा था, जो सोमवार को पूरा कर लिया गया। बांध निर्माण का कार्य भुतही पंचायत मुखिया मनोज कुमार की पहल पर ग्रामीणों ने आपसी सहयोग से किया। ग्रामीण महेश महतो के नेतृत्व ने चंदा इक्कठा किया गया। इसमें मुखिया ने भी निजी कोष से आर्थिक सहयोग की। इस रुपये से जेसीबी से बांध का निर्माण कराया गया। इसके अलावा दर्जनों ग्रामीणों ने श्रमदान कर बांध बांधा। मुखिया ने बताया कि बांध का निर्माण 70 फुट लंबा और 12 फीट चौड़ा किया गया है। जिससे भुतही और चिरैया के अलावा फुलकंहा, कचोर, मटियार कला, दिग्घी, महुलिया, फतहपुर के सैकड़ों एकड़ फसल की सिंचाई हो पाएगी। बांध का निर्माण में पैक्स बीरेंद्र पंजियार, पूर्व सरपंच रघुनाथ, उप सरपंच भोला महतो, नागेंद्र महतो, सरपंच लालबाबू महतो का विशेष सहयोग रहा।

हिन्दुस्तान का वॉट्सऐप चैनल फॉलो करें