Hindi Newsबिहार न्यूज़सीतामढ़ीCyber Thane Police Arrests International Cyber Criminals Connected to Multiple Countries

पुलिस ने दो साइबर ठग को घर से दबोचा

सीतामढ़ी के साइबर थाने ने दो साइबर बदमाशों को गिरफ्तार किया है, जिनका इंटरनेशनल कनेक्शन कनाडा, पेरिस, नेपाल सहित कई देशों से जुड़ा पाया गया है। इनके द्वारा विदेशी बैंक खातों में ट्रांजेक्शन भी किया गया...

पुलिस ने दो साइबर ठग को घर से दबोचा
Newswrap हिन्दुस्तान, सीतामढ़ीThu, 8 Aug 2024 05:52 PM
share Share

सीतामढ़ी। साइबर थाने की पुलिस ने दो साइबर बदमाशों को गिरफ्तार किया है। पकड़े गए बदमाशों का इंटरनेशनल कनेक्शन भी पाया गया है। जांच के दौरान इनका तार कनाडा, पेरिस, नेपाल सहित कई देशों से जुड़ा पाया गया है। इनके द्वारा विदेशी बैंक खातों में ट्रांजेक्शन भी किया गया है। बदमाशों की पहचान बेतिया जिले के रामनगर थाना क्षेत्र के सवैया गांव निवासी मो. आसिफ इकबाल और मढ़िया गांव निवासी मो. फहद के रूप में की गई है। इनके पास से साइबर फिसिंग में प्रयुक्त छह मोबाइल व सिमकार्ड भी मिला है। साइबर थाने पर गुरुवार को आयोजित प्रेसवार्ता में ट्रैफिक डीएसपी सह साइबर थानाध्यक्ष दीपक कुमार ने यह जानकारी दी। उन्होंने बताया कि बीते दिनों पकड़े गए साइबर बदमाशों ने साइबर फ्रॉड के पीछे आसिफ इकबाल का नाम सरगना के रूप में बताया था। इसके बाद से लगातार साइबर थाने की पुलिस आसिफ इकबाल की तलाश कर रही थी। इसी दौरान सूचना मिली आसिफ इकबाल अपने घर पर है और यहीं से साइबर ठगी कर रहा है। इसके बाद एसपी द्वारा विशेष टीम का गठन कर उसके बेतिया स्थित घर पर छापेमारी की गई। इस दौरान उसके पास से छह मोबाइल व सिमकार्ड बरामद किया गया। पूछताछ के दौरान आसिफ ने बताया कि वह काफी दिनों से ठगी का काम कर रहा है। रुपये देकर दिल्ली व गया से बैंक खाताधारकों का लिस्ट मंगवाकर विदेशी नंबर पर भेजता था। इसके बदले में उसे कमीशन मिलता था। पूछताछ के दौरान आसिफ का इंटरनेशनल कनेक्शन भी सामने आया है। उसके मोबाइल से मिले बैंक खातों में स्वीस कोड मिला है। इससे साफ इंटरनेशनल ट्रांजेक्शन भी किया गया है। साइबर थानाध्यक्ष ने बताया कि पूरे मामले की गंभीरता से जांच की जा रही है। इंटरनेशनल कनेक्शन को भी खंगाला जा रहा है। आसिफ व फहद को फिलहाल पूछताछ के बाद न्यायिक हिरासत में भेज दिया गया है।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें