ट्रेंडिंग न्यूज़

Hindi News बिहार सीतामढ़ीअब सोशल मीडिया पर कड़ी नजर रखेंगे साइबर सेनानी

अब सोशल मीडिया पर कड़ी नजर रखेंगे साइबर सेनानी

सीतामढ़ी पुलिस सोशल मीडिया यूनिट वैसे लोगों की पहचान कर रहीं है, जो समाज में अशांति लाना चाहते हैं। ऐसे लोग जो अशांति पैदा करेंगे या दूसरे व्यक्ति द्वारा ऐसा करवायेंगे, वे इस यूनिट की कारवाई के दायरे...

अब सोशल मीडिया पर कड़ी नजर रखेंगे साइबर सेनानी
हिन्दुस्तान टीम,सीतामढ़ीWed, 05 Sep 2018 12:46 AM
ऐप पर पढ़ें

सीतामढ़ी पुलिस सोशल मीडिया यूनिट वैसे लोगों की पहचान कर रहीं है, जो समाज में अशांति लाना चाहते हैं। ऐसे लोग जो अशांति पैदा करेंगे या दूसरे व्यक्ति द्वारा ऐसा करवायेंगे, वे इस यूनिट की कारवाई के दायरे से बच नहीं पाएंगे। इसके लिए डीएम डॉ. रणजीत कुमार सिंह और एसपी विकास वर्मन ने कड़े कदम उठाने का अब निर्णय लिया है। साइबर सेनानी बनने का आया मौका ।

दूसरी तरफ सामाजिक शंाति के समर्थक युवकों का सक्रिय सहयोग लेने के लिए साइबर सेनानी ग्रुप का भी गठन किया जाएगा। आप भी सीतामढ़ी पुलिस के साईबर सेनानी बन सकते हैं। इसके लिए आप स्थानीय थाने से संर्पक कर पुलिस अधीक्षक के पास आवेदन भेज सकते हंै। साईबर सेनानियों की आज समाज में बहुत जरूरत है। आप देखते होंगे की फेसबुक- व्हाट्सप के द्वारा आपके मोबाईल पर कई आपत्ति जनक वीडियो, मैसेज या फोटो आते रहते हैं। ये मैसेज अधिकांश गलत होते हैं।

सहायता को 100 नंबर डॉयल करें

कोई भी अफवाह फैलने पर पुलिस को बताएं अथवा 100 नम्बर डायल करें। डीएम - एसपी के मोबाइल नम्बर पर मैसेज करें। उसे वायरल न करें अफवाह फैलाना अनजाने में या जान बुझकर कानून की धारा 153 (ए) भादवि के तहत अपराध है। सीतामढ़ी पुलिस इस बिन्दु पर बहुत सख्त है। हाल में फेसबुक- यू- ट्यूब पर आपत्तिजनक संदेश फैलाने वाले लोगों पर कानूनी कारवाई भी कर चुकी है। इसके लिए तैयारी चल रही है। किसी भी तरह की अशांति पैदा करने की कोशिश अब कामयाब नहीं हो सकती है। पुलिस हर संभव तैयारी कर चुकी है।

हिन्दुस्तान का वॉट्सऐप चैनल फॉलो करें