ट्रेंडिंग न्यूज़

Hindi News बिहार सीतामढ़ीबैंक जैसा चलता था सीएसपी, चार-पांच कर्मचारी थे तैनात

बैंक जैसा चलता था सीएसपी, चार-पांच कर्मचारी थे तैनात

शिवहर पुलिस ने फर्जी सीएसपी संचालक गिरोह का खुलासा कर सीतामढ़ी के तीन लोगों को गिरफ्तार किया था। परसौनी थाना के परशुरामपुर निवासी शत्रुघ्न कुमार अपने...

बैंक जैसा चलता था सीएसपी, चार-पांच कर्मचारी थे तैनात
हिन्दुस्तान टीम,सीतामढ़ीFri, 24 Sep 2021 11:20 PM
ऐप पर पढ़ें

परसौनी | एक संवाददाता

शिवहर पुलिस ने फर्जी सीएसपी संचालक गिरोह का खुलासा कर सीतामढ़ी के तीन लोगों को गिरफ्तार किया था। परसौनी थाना के परशुरामपुर निवासी शत्रुघ्न कुमार अपने घर पर अत्याधुनिक तरीके से सीएसपी केंद्र चलाता था। इसका केंद्र पूरी तरह बैंक की तर्ज पर चलता था। लोगों ने बताया कि सीएसपी केंद्र पर चार-पांच कर्मी को नौकरी दी गयी थी। फर्जीवाड़ा की जानकारी मिलते ही इस केंद्र से रुपये निकालने वाले ग्राहकों की बेचैनी बढ़ गयी है। शत्रुघ्न व उसके सहयोगी की गिरफ्तारी क्षेत्र में चर्चा का विषय बना हुआ है।

कई बार हो चुका है हंगामा

ग्रामीणों ने बताया कि रुपये के गलत लेन-देन की वजह से कई बार सीएसपी सेंटर पर ग्राहकों का हंगामा भी हो चुका है। कुछ लोग पंचायत कर मामले को रफा-दफा कर चुके हैं। परशुरामपुर सहित कई ऐसे सीएसपी सेंटर है जहां आधार कार्ड बनाने, पैसा निकासी आदि का फर्जी ढंग से कार्य किया जाता है।

हिन्दुस्तान का वॉट्सऐप चैनल फॉलो करें