
जलसंकट से निपटने के लिए हर स्तर पर हो रहा है प्रयास: जिलाधिकारी
संक्षेप: सीतामढ़ी में जल संकट की स्थिति से निपटने के लिए जिला प्रशासन युद्धस्तर पर प्रयास कर रहा है। पीएचईडी द्वारा प्रभावित क्षेत्रों में पेयजल की आपूर्ति की जा रही है, पुराने चापाकलों का नवीनीकरण किया जा रहा...
सीतामढ़ी। बैठक उपरांत मीडिया से जिलाधिकारी श्री पांडेय ने बताया कि जिला प्रशासन इस आपात स्थिति से निपटने के लिए युद्धस्तर पर प्रयास कर रहा है। उन्होंने बताया कि जिले के अधिकांश प्रखंड जल संकट की चपेट में हैं और इसके समाधान के लिए आवश्यक कदम लगातार उठाए जा रहे हैं। प्रभावित क्षेत्रों में पीएचईडी द्वारा पर्याप्त संख्या में टैंकरों से प्रतिदिन पेयजल की आपूर्ति की जा रही है। पुराने चापाकलों का नवीनीकरण (कन्वर्जन) किया जा रहा है। जहां आवश्यक है, वहां नए चापाकल भी स्थापित किए जा रहे हैं। बंद पड़े नल जल योजनाओं को प्राथमिकता के साथ चालू करने की कार्रवाई तेजी से चल रही है।

शहरी क्षेत्रों में प्याऊ, टंकी आदि की व्यवस्था की जा रही है। जिला मुख्यालय से संबंधित पदाधिकारी हर प्रखंड से नियमित संपर्क में हैं और मैदानी कार्यों की लगातार मॉनिटरिंग की जा रही है। जिलाधिकारी ने जनता से अपील की कि वे संयम एवं सहयोग बनाए रखें। जिला प्रशासन उनके सहयोग के लिए हरसंभव प्रयास कर रहा है।

लेखक के बारे में
Hindustanलेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।




