Corruption and Mismanagement in Block Level Schemes Discussed in Meeting बीस सूत्री की बैठक में प्रखंड के भ्रष्टाचार का उठा मुद्दा, Sitamarhi Hindi News - Hindustan
Hindi NewsBihar NewsSitamarhi NewsCorruption and Mismanagement in Block Level Schemes Discussed in Meeting

बीस सूत्री की बैठक में प्रखंड के भ्रष्टाचार का उठा मुद्दा

पुपरी में प्रखण्ड कार्यालय के सभागार में कार्यक्रम कार्यान्वयन समिति की बैठक हुई। बैठक में मध्याह्न भोजन में चावल की कमी, अंचल कार्यालय में भ्रष्टाचार, नल-जल योजना की कुव्यवस्था, और मनरेगा योजना में...

Newswrap हिन्दुस्तान, सीतामढ़ीTue, 2 Sep 2025 02:34 AM
share Share
Follow Us on
बीस सूत्री की बैठक में प्रखंड के भ्रष्टाचार का उठा मुद्दा

पुपरी। प्रखण्ड कार्यालय के सभागार में प्रखण्ड स्तरीय कार्यक्रम कार्यान्वयन समिति की बैठक आयोजित की गई। अध्यक्षता प्रखण्ड बीस सूत्री अध्यक्ष वली अहमद खान ने की। इसमें मध्याह्न भोजन, अंचल कार्यालय में लूट-खसोट, मनरेगा योजना, नल-जल योजना का मामला छाया रहा। सदस्यों ने मध्याह्न भोजन के तहत प्रत्येक बोरा में दस किलो कम चावल होने का आरोप लगाते हुए कहा कि बीच रास्ते में संवेदक एवं प्रखण्ड साधनसेवी मिलकर प्रत्येक बोरा से दस दस किलो चावल निकाल लेते है। स्कूल में मात्र 40 किलो चावल का बोरा भेजा जाता है। वहीं, अंचल कार्यालय में फैली भ्रष्टाचार का मुद्दा उठाया गया। कहा कि दाखिल खारिज के नाम पर मोटी राशि वसूल की जाती है।

सभी ने इस मामले की जांच निगरानी विभाग से कराने का प्रस्ताव दिया। वहीं सदस्यों ने नलजल योजना के कुव्यवस्था पर आक्रोश जताते हुए कहा कि जलस्तर नीचे चले जाने से चंपाकल सुख चुका है। वहीं कई जल मीनार से जलापूर्ति ठप पड़ी है। जेई एवं संवेदक के मनमानी के कारण कई जगह काम पूरा भी नहीं किया गया है। इससे लोगों को जलापूर्ति योजना का लाभ नहीं मिल पा रहा है। मनरेगा योजना में करोड़ों का भुगतान कर लूट-खसोट की गई है। अधिकारी एवं पीआरएस गड़बड़ी किया करते हैं। इस बैठक में बीडीओ सुगंध सौरभ, चिकित्सा पदाधिकारी डॉ. कपिल अख्तर, उपप्रमुख मो. मुर्तजा, रामाशंकर साह, रणधीर चौधरी, राजेश पटेल, चंद्रकांत झा, रामजन्म ठाकुर, राम बहादुर दास, शंकर पासवान, रामबाबू राय, सरोज भूषण समेत अन्य मौजूद थे।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।