ट्रेंडिंग न्यूज़

Hindi News बिहार सीतामढ़ीआबादी की तुलना में शिवहर में कोरोना के सबसे ज्यादा मामले

आबादी की तुलना में शिवहर में कोरोना के सबसे ज्यादा मामले

आबादी के हिसाब से कोरोना संक्रमण के मामले में शिवहर तिरहुत प्रमंडल में सबसे आगे है। वैसे शिवहर तिरहुत प्रमंडल का सबसे छोटा जिला है। लेकिन यहां कोरोना संक्रमण सबसे अधिक है। जिले में कोरोना संक्रमण का...

आबादी की तुलना में शिवहर में कोरोना के सबसे ज्यादा मामले
हिन्दुस्तान टीम,सीतामढ़ीFri, 10 Jul 2020 01:15 AM
ऐप पर पढ़ें

आबादी के हिसाब से कोरोना संक्रमण के मामले में शिवहर तिरहुत प्रमंडल में सबसे आगे है। वैसे शिवहर तिरहुत प्रमंडल का सबसे छोटा जिला है। लेकिन यहां कोरोना संक्रमण सबसे अधिक है। जिले में कोरोना संक्रमण का फैलाव तेजी से बढ़ रहा है। जिले में अभी तक 107 कोरोना संक्रमित पाए गए हैं। जो आबादी के हिसाब से तिरहुत प्रमंडल के अन्य जिलों की तुलना में काफी अधिक है। तिरहुत प्रमंडल के अन्य जिलों की आबादी शिवहर की तुलना में 5 से 8 गुना तक अधिक है। शिवहर की आबादी और कोरोना संक्रमितो की संख्या के हिसाब से अन्य जिलों में काफी कम है। शिवहर की आबादी के हिसाब से शिवहर अन्य जिलों की तुलना में कम से कम दोगुणा अधिक है। जिला बार कोरोना संक्रमितों के आंकड़े पर नजर डालने से पता चलता है कि तिरहुत प्रमंडल के जिलों में अब तक सबसे अधिक कोरोना संक्रमितों की संख्या मुजफ्फरपुर जिले में है। लेकिन शिवहर की आबादी और संक्रमितों की संख्या से तुलना करने पर शिवहर जिले की तुलना में वहां भी काफी कम है। 2011 की जनगणना के अनुसार शिवहर जिले की कुल आबादी 6. 56 लाख है। गुरुवार तक यहां संक्रमितों की संख्या 107 है। शिवहर के सबसे पड़ोसी सीतामढ़ी जिले की आबादी 34.19 लाख से अधिक है। वहा संक्रमितों की संख्या 169 है। पूर्वी चंपारण जिले की आबादी 50. 82 लाख से अधिक है वहां संक्रमितों की संख्या 305 है। पश्चिमी चंपारण जिले की आबादी 39.22 लाख है वहां संक्रमित लोगों की संख्या गुरुवार तक 343 है। इसी तरह मुजफ्फरपुर जिले की आबादी 47. 78 लाख से अधिक है वहां संक्रमितों की संख्या करीब 600 है। वही वैशाली जिले की आबादी 34. 95 लाख है वहां वहां संक्रमितों की संख्या सवा तीन सौ के करीब है।

हिन्दुस्तान का वॉट्सऐप चैनल फॉलो करें