1.42 करोड़ की लागत से दो किमी सड़क बनेगी
बथनाहा प्रखंड में साहियारा से मटियार तक जाने वाली सड़क का निर्माण विधायक ई. अनिल कुमार द्वारा 1.42 करोड़ की लागत से शुरू किया गया। विधायक ने कहा कि क्षेत्र में सड़क, पुल-पुलिया का जाल बिछाया गया है और...
बथनाहा। विधानसभा अंतर्गत बथनाहा प्रखंड के बहू-प्रतीक्षित सड़क साहियारा से मटियार तक जाने वाली सड़क का निर्माण होगा। विधायक ई. अनिल कुमार ने एक करोड़ 42 लाख की लागत से बनने वाली दो किमी सड़क का रविवार को शिलान्यास किया। विधायक ने कहा कि विधानसभा क्षेत्र अंतर्गत सड़क, पुल-पुलिया का जाल बिछाया गया है। सड़क पुल पुलिया का काम बचा है वो मार्च से पहले खत्म कर दिया जाएगा। लगभग 80 सड़क पुल पुलिया, विद्यालय के विकास के लिए चारदीवारी, स्वास्थ्य उपकेंद्र का निर्माण, छठ घाट का निर्माण, सामुदायिक भवन का निर्माण कराया गया है। जल्द ही मेजरगंज में पावरग्रिड के एक्सटेंशन एवं सहियारा में नए पावर ग्रिड की स्थापना किया जाएगा। इसकी सरकार से स्वीकृति मिल चुकी है। जल्द ही इस कार्य का भी शिलान्यास किया जाएगा। मौके पर भाजपा नेता कोदई सहनी, सत्येंद्र सिंह सहित सैकड़ों कार्यकर्ता उपस्थित थे।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।