ट्रेंडिंग न्यूज़

Hindi News बिहार सीतामढ़ीपुपरी में विवाहिता को घर से निकाला, शिकायत

पुपरी में विवाहिता को घर से निकाला, शिकायत

पुपरी। जाले थाना के गररी मोदी पोखर निवासी मोनी देवी ने पुलिस को आवेदन देकर ससुराल वालों पर दहेज की मांगने की शिकायत...

पुपरी में विवाहिता को घर से निकाला, शिकायत
हिन्दुस्तान टीम,सीतामढ़ीSun, 07 Jul 2019 11:17 PM
ऐप पर पढ़ें

पुपरी। जाले थाना के गररी मोदी पोखर निवासी मोनी देवी ने पुलिस को आवेदन देकर ससुराल वालों पर दहेज की मांगने की शिकायत की। उसने राशि मायके वाले द्वारा नहीं देने पर विवाहिताको घर से निकाल देने का आरोप लगाया है। दर्ज एपआईआर में मोनी के पति चंद्रकांत दास, देवर सूरज दास, दीपक दास, ननिया सास जिलासी देवी व ससुर चन्देश्वर दास को आरोपी बनाया गया है। मोनी देवी ने बताया है कि उसकी शादी वर्ष 2015 में उनके पिता ने चन्देश्वर दास के पुत्र चंद्रकांत दास के साथ सोने चांदी का जेवर, नगद, बाइक व अन्य सामग्री उपहार में देकर की था। कुछ दिनों के बाद भी उसे कोई संतान नही हुआ। इस वजह से ससुराल वाले पांच लाख रुपये दहेज में मायके से मांगकर लाने के लिये तरह-तरह से प्रताड़ित व यातना देने लगे। पंचायती द्वारा मामले का निदान करने का प्रयास भी विफल रहा। वालों ने मारपीट करते हुये मोनी का जेबर व अन्य सामान छीनकर घर से निकाल दिया।

हिन्दुस्तान का वॉट्सऐप चैनल फॉलो करें