ट्रेंडिंग न्यूज़

Hindi News बिहार सीतामढ़ीपुपरी में होगा मुआवजा का भुगतान

पुपरी में होगा मुआवजा का भुगतान

एनएच 527 सी में पड़ने वाली भूमि व भवन को अधिग्रहण को लेकर प्रक्रिया शुरू कर दी गयी है। डीएम के निर्देश पर पुपरी अनुमंडल कार्यालय में मंगलवार को सात...

पुपरी में होगा मुआवजा का भुगतान
हिन्दुस्तान टीम,सीतामढ़ीWed, 24 Feb 2021 06:01 PM
ऐप पर पढ़ें

पुपरी। एक प्रतिनिधि

एनएच 527 सी में पड़ने वाली भूमि व भवन को अधिग्रहण को लेकर प्रक्रिया शुरू कर दी गयी है। डीएम के निर्देश पर पुपरी अनुमंडल कार्यालय में मंगलवार को सात दिवसीय शिविर शुरू किया गया। शिविर में एसडीओ नवीन कुमार ने अधिकारियों व कर्मियों को आवश्यक दिशा-निर्देश देते हुए शीघ्र प्रक्रिया पूरी करने की बात कही। एसडीओ ने बताया कि भूस्वामित्व को लेकर अनुमंडल क्षेत्र के चार प्रखंडों का आवेदन यहीं जमा होगा। मुआवजा के त्वरित भुगतान की सारी कार्रवाई अब यहीं पूरी की जाएगी। पुपरी, नानपुर, चोरौत, बोखड़ा के चौदह मौजों के लोगों को अब जिला में जाने की जरूरत नहीं पड़ेगी। भू-मालिकों को परेशानी और जिला में दौड़ लगाने से निजात मिल जाना तय हो गया है। एसडीओ नवीन कुमार ने बताया कि 527 सी सड़क निर्माण में पड़ने वाले भू व भवन के लाभुकों को जिला जाने में होने वाली परेशानियों के मद्देनजर डीएम के आदेश पर इस शिविर का आयोजन किया गया है। इसका संचालन एक सप्ताह तक होगा। इसमें पुपरी, चोरौत, नानपुर व बोखड़ा प्रखंड के चौदह मौजा के लाभुकों की ओर से दायर आवेदन पत्र पर कार्रवाई होगी। मौके पर जिला भू अर्जन पदाधिकारी विश्वजीत हेनरी, सीओ नानपुर, सीओ बोखड़ा सहित कई अधिकारी व कर्मी मौजूद थे।

हिन्दुस्तान का वॉट्सऐप चैनल फॉलो करें