अमृत के रूप में मेघ बरसे, किसानों के चेहरे खिले
सीतामढ़ी। जिले में आसमान से कभी रिमझीम तो कभी तेज फुहार बरस रही है। बारिश
सीतामढ़ी। जिले में आसमान से कभी रिमझीम तो कभी तेज फुहार बरस रही है। बारिश की बूंदें किसानों को काफी राहत दिला रही है। मेघ बरसने का इंतजार कर रहे किसानों के चेहरे पर खुशी चमक रही है। बारिश के इंतजार में अषाढ़ के बाद सावन का पहला सप्ताह भी सूखा बीत जाने से खेतों में दरारे पड़ने लगी थी। जिसको लेकर किसान चिंतित थे। इधर, शुक्रवार सुबह से ही मौसम का मिजाज बदला हुआ था। मौसम विभाग के पूर्वानुमान है कि सोमवार व मंगलवार को जिले के अधिकतर जगहों पर वर्षा के आसार है। बताया गया कि बंगाल की खाड़ी से काफी भारी मात्रा में नमी उत्तरी बिहार की ओर आ रही है। इससे बारिश के लक्षण तेज हुए है। पूर्वानुमान के अनुसार चार व पांच अगस्त को भारी बारिश होने की संभावना है। कृषि विज्ञान केंद्र के वरीय व प्रधान वैज्ञानिक डॉ. राम ईश्वर प्रसाद ने बताया कि जिले में आज करीब 20 एमएम बारिश होने की संभावना है। वहीं रविवार को तापमान में दो डिग्री सेल्सियस की बढ़ोतरी दर्ज की गई। जिससे उमस भरी गर्मी बढ़ गई है। जिले का अधिकतम तापमान 33.2 डिग्री सेल्सियस एवं न्यूनतम तापमान 27.2 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया। मौसम विभाग की ओर सोमवार से अधिक से अत्यधिक बारिश होने की पूर्वानुमान बताया गया है।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।