ट्रेंडिंग न्यूज़

Hindi News बिहार सीतामढ़ीमहावीरी झंडोत्सव में बजरंगबली व हर-हर महादेव के लगे जयकारे

महावीरी झंडोत्सव में बजरंगबली व हर-हर महादेव के लगे जयकारे

बथनाहा। प्रखंड क्षेत्र के मझौलिया गांव में सोमवार को दो दिवसीय महावीरी झण्डोत्सव का शुभारंभ हो गया। महावीरी झंडा को लेकर भव्य शोभायात्रा भी निकाली गई। शोभायात्रा में शामिल हजारों की संख्या में...

महावीरी झंडोत्सव में बजरंगबली व हर-हर महादेव के लगे जयकारे
हिन्दुस्तान टीम,सीतामढ़ीTue, 29 Oct 2019 12:28 AM
ऐप पर पढ़ें

बथनाहा। प्रखंड क्षेत्र के मझौलिया गांव में सोमवार को दो दिवसीय महावीरी झण्डोत्सव का शुभारंभ हो गया। महावीरी झंडा को लेकर भव्य शोभायात्रा भी निकाली गई। शोभायात्रा में शामिल हजारों की संख्या में श्रद्धालुओं ने बजरंगबली व हर-हर महादेव के जयकारे लगा रहे थे। भ्रमण के बाद मझौलिया बाजार पर विभिन्न गांवों से आए झंडा को खड़ा किया गया। बाजार पर लगे मेले में पारंपरिक हथियारों के साथ युवाओं ने तरह-तरह के करतब दिखा कर लोगों को मंत्रमुग्ध कर दिया। मेले में विभिन्न देवी देवताओं की प्रतिमा भी आकर्षण का केंद्र है। बच्चों के विभिन्न प्रकार के झुला भी आकर्षण का केन्द्र बना हुआ है।सुप्पी। सोनौल सुब्बा बाजार पर दीपावली के अवसर पर महावीरी झंडोत्सव का आयोजन किया गया। मौके पर लोगों द्वारा ढोल-नगारा, लाठी-डंडे के साथ जुलूस निकालकर भगवान हनुमान समेत अन्य देवी-देवताओं का भक्तिमय गायन समेत अन्य प्रारंभिक खेल तमाशों का आयोजन किया गया।

हिन्दुस्तान का वॉट्सऐप चैनल फॉलो करें