चन्द्रवंशी चेतना मंच की कमेटी का किया विस्तार
सीतामढ़ी के डुमरा प्रखंड के बाजितपुर गांव में चन्द्रवंशी समाज की बैठक हुई। रामआशीष चन्द्रवंशी की अध्यक्षता में आयोजित इस बैठक में जिला कमेटी और प्रखंड अध्यक्ष का चुनाव किया गया। 24 सितंबर को पटना में...
सीतामढ़ी। डुमरा प्रखंड के बाजितपुर गांव में रविवार को चन्द्रवंशी समाज की बैठक रामआशीष चन्द्रवंशी की अध्यक्षता में आयोजित की गई। संचालन चन्द्रवंशी चेतना मंच के जिला संयोजक जगदीश राउत चन्द्रवंशी ने की। बैठक में सर्वसम्मति से जिला कमेटी व प्रखंड अध्यक्ष का चुनाव किया गया। बैठक में आए प्रदेश महामंत्री जेपी चन्द्रवंशी, मानस चन्द्रवंशी आदि ने उपस्थित लोगों को संबोधित करते हुए कहा कि 24 सितंबर को पटना के श्रीकृष्ण मेमोरियल हॉल में चन्द्रवंशी ललकार रैली आयोजित की गई। इसमें चन्द्रवंशी समाज से जुड़े सभी लोग संगठित होकर हजारों की संख्या में भाग ले। बैठक में चन्द्रवंशी चेतना मंच के सदस्य विजय चन्द्रवंशी, वीरेन्द्र चन्द्रवंशी, हरेश चन्द्रवंशी, विक्रम चन्द्रवंशी आदि लोग शामिल थे।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।