टीम चिकित्स्कों ने स्वास्थ्य संस्थानों का लिया जायजा
सीतामढ़ी में केंद्रीय स्वास्थ्य टीम ने ग्रामीण स्वास्थ्य संस्थानों का दौरा किया। टीम ने कालाजार एवं फाइलेरिया उन्मूलन प्रयासों की जांच की। 6,994 फाइलेरिया मरीजों में से 179 हाइड्रोसील ऑपरेशन सफल रहे।...
सीतामढ़ी। केन्द्रीय स्वास्थ्य टीम ने बुधवार को जिले के ग्रामीण स्वास्थ्य संस्थानों का जायजा लिया है। जहां टीम के सदस्यों ने स्वास्थ्य संस्थानों में मरीजों के रख रखाव से लेकर दी जाने वाली स्वास्थ्य सुविधाओं की जांच की। खासकर जिले में कालाजार एवं फाइलेरिया बीमारी उन्मूलन को लेकर किए गए प्रयास को परखा गया। टीम के सदस्यों ने सोनबरसा प्रखंड के हेल्थ एंड वेलनेस सेंटर भूतही, परिहार के सुतिहारा, सीएचसी परसौनी व चक्का मझौलिया गांव जाकर कालाजार एवं फाइलेरिया बीमारी के चिह्नित मरीजों से भेंट की। उनके स्वास्थ्य की हालत को जाना। जहां जिला वीबीडी नियंत्रण पदाधिकारी डॉ.आरके यादव ने बताया जिले में कुल छह हजार 994 फाइलेरिया के मरीज चिह्नित हैं। जिसमें छह हजार 124 हाथीपांव एवं 870 हाइड्रोसील के मरीज हैं। इसमें कुल 179 हाइड्रोसील के मरीजों का सफल ऑपरेशन किया गया है। साथ ही 151 मरीजों को दिव्यांगता का प्रमाण पत्र दिया गया है। जिससे वे सरकारी योजनाओं से लभान्वित हो रहे हैं।
उन्मूलन व रोकथाम को लेकर प्रति वर्ष चलाया जाता सर्वजन दवा सेवन अभियान:
डॉ.यादव ने केन्द्रीय टीम को बताया कि फाइलेरिया उन्मूलन एवं रोकथाम के लिए इलाज के साथ प्रतिवर्ष सर्वजन दवा सेवन अभियान चलाया जाता है। जिसमें जिले के समस्त अबादी को रोग निरोधी दवा का सेवन कराया जाता है। इस दौरान कुल दो हजार 418 चिह्नित मरीजों को एमएमडीपी कीट के साथ स्वास्थ्य जांच की गयी। केन्द्रीय टीम में विश्व स्वास्थ्य संगठन प्रधान कार्यालय नई दिल्ली के डॉ.बद्री थापा, डॉ.कमलाकर, डॉ.काजमी शहुआ, पटना से डॉ.राजेश पांडेय, डॉ.माधुरी, डॉ.अमोल आदि मौजूद थे।
लेटेस्ट Hindi News, बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर ,और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।