
अमृत भारत ट्रेन का सीतामढ़ी जंक्शन पर स्वागत
संक्षेप: सीतामढ़ी रेलवे स्टेशन पर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के उद्घाटन समारोह के बाद उत्सव का माहौल बना। अमृत भारत एक्सप्रेस को हरी झंडी दिखाकर रवाना किया गया। यात्रियों और रेल प्रेमियों में उत्साह था। लोगों...
सीतामढ़ी। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के मोतिहारी से उद्घाटन समारोह के बाद सीतामढ़ी रेलवे स्टेशन पर उत्सव जैसा माहौल रहा। प्रधानमंत्री के कार्यक्रम की समाप्ति के बाद दरभंगा से चलकर आई अमृत भारत एक्सप्रेस (05561) को सीतामढ़ी से लखनऊ गोमती नगर के लिए रवाना किया गया। स्टेशन पर मौजूद रेलवे अधिकारियों और अतिथियों ने इस ट्रेन को हरी झंडी दिखाकर रवाना किया। इस मौके पर बड़ी संख्या में यात्री, विद्यार्थी, आमजन और रेल प्रेमी स्टेशन परिसर में मौजूद रहे। ट्रेन के डिब्बों में सवार होते समय यात्रियों के चेहरे पर उत्साह था। प्लेटफार्म मोदी-मोदी के नारों से गूंज उठा। लोगों ने प्रधानमंत्री द्वारा दी गई इस सौगात का स्वागत किया और इसे सीतामढ़ी के लिए ऐतिहासिक कदम बताया।

उपस्थित लोगों ने कहा इस ट्रेन सेवा से सीमांचल और अवध क्षेत्र के बीच संपर्क और मजबूत होगा।

लेखक के बारे में
Hindustanलेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।




