Hindi NewsBihar NewsSitamarhi NewsCelebration at Sitamarhi Railway Station Following PM Modi s Inauguration of Amrit Bharat Express
अमृत भारत ट्रेन का सीतामढ़ी जंक्शन पर स्वागत

अमृत भारत ट्रेन का सीतामढ़ी जंक्शन पर स्वागत

संक्षेप: सीतामढ़ी रेलवे स्टेशन पर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के उद्घाटन समारोह के बाद उत्सव का माहौल बना। अमृत भारत एक्सप्रेस को हरी झंडी दिखाकर रवाना किया गया। यात्रियों और रेल प्रेमियों में उत्साह था। लोगों...

Sat, 19 July 2025 02:47 AMNewswrap हिन्दुस्तान, सीतामढ़ी
share Share
Follow Us on

सीतामढ़ी। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के मोतिहारी से उद्घाटन समारोह के बाद सीतामढ़ी रेलवे स्टेशन पर उत्सव जैसा माहौल रहा। प्रधानमंत्री के कार्यक्रम की समाप्ति के बाद दरभंगा से चलकर आई अमृत भारत एक्सप्रेस (05561) को सीतामढ़ी से लखनऊ गोमती नगर के लिए रवाना किया गया। स्टेशन पर मौजूद रेलवे अधिकारियों और अतिथियों ने इस ट्रेन को हरी झंडी दिखाकर रवाना किया। इस मौके पर बड़ी संख्या में यात्री, विद्यार्थी, आमजन और रेल प्रेमी स्टेशन परिसर में मौजूद रहे। ट्रेन के डिब्बों में सवार होते समय यात्रियों के चेहरे पर उत्साह था। प्लेटफार्म मोदी-मोदी के नारों से गूंज उठा। लोगों ने प्रधानमंत्री द्वारा दी गई इस सौगात का स्वागत किया और इसे सीतामढ़ी के लिए ऐतिहासिक कदम बताया।

LiveHindustan को अपना पसंदीदा Google न्यूज़ सोर्स बनाएं – यहां क्लिक करें।

उपस्थित लोगों ने कहा इस ट्रेन सेवा से सीमांचल और अवध क्षेत्र के बीच संपर्क और मजबूत होगा।