जगन्नाथ सिंह कॉलेज चंदौली में वीर बाल दिवस आयोजित
सीतामढ़ी के जगन्नाथ सिंह महाविद्यालय में राष्ट्रीय सेवा योजना के तहत 'वीर बाल दिवस' मनाया गया। कार्यक्रम में प्राचार्य डॉ. प्रमोद कुमार ने श्रद्धांजलि अर्पित की और सिख धर्म के इतिहास तथा परंपरा पर...
सीतामढ़ी। जगन्नाथ सिंह महाविद्यालय चन्दौली में राष्ट्रीय सेवा योजना के तत्वावधान में "वीर बाल दिवस" का आयोजन किया गया। कार्यक्रम की अध्यक्षता प्राचार्य डॉ. प्रमोद कुमार व संचालन कार्यक्रम पदाधिकारी डॉ. संतोष कुमार गौड़ ने किया। कार्यक्रम की शुरूआत साहेबजादा जोरावर सिंह और साहेबजादा फतेह सिंह को श्रद्धांजलि अर्पित कर की गई। कार्यक्रम के दौरान सिख धर्म की गौरवशाली परंपरा, इतिहास, शौर्य-पराक्रम और बलिदान पर विस्तृत प्रकाश डाला गया। साथ ही खालसा पंथ के पंच प्यारे के तर्ज पर कालेज के पंच वीर छात्र-छात्राओं खुशी कुमारी, मेघा कुमारी, अर्चना कुमारी, देव पूजन और गुड्डू कुमार को मंच प्रदान किया गया। छात्र-छात्राएं कालेज को गौरवशाली बनाने में अपनी भूमिका निभाएंगे। साथ ही सिख धर्म के इतिहास पर निबंध, भाषण और क्वीज प्रतियोगिता भी आयोजित की गई। प्रतियोगिता में ऋतु कुमारी, प्रिया कुमारी, स्तुति कुमारी, चंदा कुमारी, सुमन कुमारी, पंकज कुमार, चंदन कुमार, गोपाल कुमार, रामकृष्ण कुमार आदि 40 छात्र-छात्राओं ने भाग लिया।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।