CCTV Cameras to Enhance Security in Belstand Municipality India नगर पंचायत बेलसंड में लगेंगे 60 सीसीटीवी कैमरे, Sitamarhi Hindi News - Hindustan
Hindi NewsBihar NewsSitamarhi NewsCCTV Cameras to Enhance Security in Belstand Municipality India

नगर पंचायत बेलसंड में लगेंगे 60 सीसीटीवी कैमरे

सीतामढ़ी के नगर पंचायत बेलसंड में सुरक्षा बढ़ाने के लिए सभी चौक-चौराहों और मुख्य सड़कों पर 50 से अधिक सीसीटीवी कैमरे लगाए जाएंगे। इससे अपराधों में कमी आएगी और पुलिस को जांच में मदद मिलेगी। इसके साथ ही,...

Newswrap हिन्दुस्तान, सीतामढ़ीThu, 26 Dec 2024 10:42 PM
share Share
Follow Us on
नगर पंचायत बेलसंड में लगेंगे 60 सीसीटीवी कैमरे

सीतामढ़ी। नगर पंचायत बेलसंड के सभी चौक-चौराहों व मुख्य सड़क में पांच दर्जन से अधिक सीसीटीवी कैमरा लगाई जाएगी। जिससे नगर क्षेत्र में अपराध पर नियंत्रण किया जा सके। प्रतिदिन होने वाली छोटी-बड़ी घटनाओं पर रोक लगेगी। वहीं पुलिस प्रशासन को भी अनुसंधान व जांच में सहायता मिलेगी। नगरवासी भी चैन की नींद सो सकेंगे। नगर पंचायत बेलसंड की सामान्य बोर्ड की बैठक में प्रस्ताव पारित किया गया। बैठक की अध्यक्षता मुख्य पार्षद रणधीर कुमार व संचालन कार्यपालक पदाधिकारी केशव गोयल ने किया। अंधेरे में गलियों में आने-जाने में लोगों को परेशानी होती है। जिसे देखते हुए वार्ड पार्षदों की ओर से नगर क्षेत्र में सोलर लाइट लगाने का प्रस्ताव रखा गया। जिसे प्रस्ताव को पारित किया गया। कार्यपालक पदाधिकारी ने स्थाई समिति के बैठक में लिए गए प्रस्तावों को सम्पुष्टि के लिए प्रस्तुत किया। जिसे सदस्यों की ओर पारित की गई। सीसीटीवी कैमरा कोठी चौक, जीरो माइल, कदम चौक दुर्गा मंदिर, रज्ट्रिरी चौक, थाना, अस्पताल, प्रखंड कार्यालय, नगर पंचायत कार्यालय, अनुमंडल कार्यालय, कॉलेज गेट, नगर के सीमा चारों दिशा के सीमा पर लगाने का नर्णिय लिया गया। इस अवसर पर उपमुख्य पार्षद राधा देवी, वार्ड पार्षद पिंकी देवी, बिंदु देवी, खैरून निशा, सोनी कुमारी, शकुंतला देवी, नसीरा खातून, चुन्नू पांडे, नवीन कुमार मश्रिा मोनू, अनिल कुमार, बालदेव राय, रामनारायण दास, पप्पू कुमार उपस्थित थे।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।