शराब के साथ धंधेबाज धराया
नेपाल से तस्करी कर लाये जा रहे 75 बोतल शराब को जब्त करते हुये भिठ्ठा ओपी पुलिस ने बाइक सवार दो तस्कर को गिरफ्तार कर...

Newswrapहिन्दुस्तान टीम,सीतामढ़ीSun, 01 Nov 2020 05:00 PM
ऐप पर पढ़ें
नेपाल से तस्करी कर लाये जा रहे 75 बोतल शराब को जब्त करते हुये भिठ्ठा ओपी पुलिस ने बाइक सवार दो तस्कर को गिरफ्तार कर लिया। गिरफ्तार मिसर मंडल मधुबनी जिला के मधवापुर थानांतर्गत थलही गांव के वार्ड संख्या एक निवासी लक्ष्मी मंडल का पुत्र है। मो. कलाम भिठ्ठा ओपी क्षेत्र के भलुवाही गांव के वार्ड संख्या 12 निवासी मो. उस्मान का पुत्र है। ओपी प्रभारी राजेश कुमार ने बताया कि बरामद शराब और अनिबंधित बाइक को जब्त किया गया है। उक्त दोनों आरोपितों के विरुद्ध एफआईआर कर न्यायिक हिरासत में भेज दिया गया है।
