Breastfeeding Training for New Mothers in Sitamarhi to Ensure Infant Health मां का दूध शिशु के लिए अमृत सामान, Sitamarhi Hindi News - Hindustan
Hindi NewsBihar NewsSitamarhi NewsBreastfeeding Training for New Mothers in Sitamarhi to Ensure Infant Health

मां का दूध शिशु के लिए अमृत सामान

सीतामढ़ी में, माताओं को सही तरीके से स्तनपान कराने के महत्व पर जोर दिया गया। सदर अस्पताल में एएनएम, जीएनएम और स्टाफ नर्स के लिए प्रशिक्षण आयोजित किया गया। एक्सपर्ट ने गलत तरीके से स्तनपान के...

Newswrap हिन्दुस्तान, सीतामढ़ीSun, 29 Dec 2024 10:46 PM
share Share
Follow Us on
मां का दूध शिशु के लिए अमृत सामान

सीतामढ़ी। प्रसव के बाद मां का दूध शिशु के लिए अमृत सामान होता है। जिससे शिशू में रोग निरोधी क्षमता का विकास से लेकर सभी तरह बलवान होता है। लेकिन आवश्यक है कि माताएं सही तरीका से स्तनपान करें। कभी काल गलत तरीका से कराया गया स्तनपान ही शिशू के लिए जानलेवा हो जाता है। इसके लिए आवश्यक है कि नवजात के माताओं को स्तनपान का सही तरीका की जानकारी हो। राज्य स्वास्थ्य समिति के बैनर तले सदर अस्पताल में जिले के एएनएम, जीएनएम व स्टाफ नर्स समेत प्रसव के कर्मियों का प्रशिक्षण दिया जा रहा है। जिसमें राज्य से आए एक्सपर्ट गलत तरीका से कराए गए स्तनपान के कुप्रभाव पर प्रकाश डालते हुए शिशू के बेहतर स्वास्थ्य के लिए सही तरीका से स्तनपान के लिए जागरुकता अभियान चलाने का नसीहत दिया। जिसमें गर्भवती माताओं के शिशू के जन्म के बाद से ही स्तनपान के सही तरीका के बारे में जानकारी के साथ समाज में जाकर जागरुकता अभियान चलाने पर बल दिया। प्रशिक्षण में कुशल प्रदर्शन करने वाले कर्मियों को प्रशस्ती पत्र देकर हौसला अफजाई किया गया। मौके पर डीएस डॉ.सुधा झा, डॉ.धीरेन्द्र कुमार.डीपीसी दिनेश कुमार,विजय चन्द्र झा आदि मौजूद थे।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।