ट्रेंडिंग न्यूज़

Hindi News बिहार सीतामढ़ीसेविका व सहायिका चयन में धांधली के आरोपों की भरमार

सेविका व सहायिका चयन में धांधली के आरोपों की भरमार

सीतामढ़ी। जिले में आईसीडीएस के तहत आंगनबाड़ी केन्द्रों के लिए पिछले माह हुए सेविका व सहायिका चयन में धांधली के आरोप पत्र कमने का नाम नहीं ले रहा है। जिला प्रोग्राम कार्यालय में विभिन्न श्रोतों से...

सेविका व सहायिका चयन में धांधली के आरोपों की भरमार
हिन्दुस्तान टीम,सीतामढ़ीSat, 24 Nov 2018 12:32 PM
ऐप पर पढ़ें

सीतामढ़ी जिले में आईसीडीएस के तहत आंगनबाड़ी केन्द्रों के लिए पिछले माह हुए सेविका व सहायिका चयन में धांधली के आरोप पत्र कमने का नाम नहीं ले रहा है। जिला प्रोग्राम कार्यालय में विभिन्न श्रोतों से प्राप्त परिवाद पत्रों की चल रही सुनवाई में वादी व परिवादी की भीड़ कमने का नाम नहीं ले रही है। डीपीओ के कार्यालय कक्ष में गत 16 नवम्बर से जारी प्रखंडवार सुनवाई में परिवादियों की भीड़ बढ़ती जा रही है। शुक्रवार को बाजपट्टी व नानपुर प्रखंड परियोजना क्षेत्र में आंगनबाड़ी सेविका व सहायिका के चयन में अनियमितता की सुनवाई की गई। इस दौरान डीपीओ चांदनी सिंह ने प्राप्त परिवाद पत्र के आलोक में चयन से संबंधित औपबंधिक मेधा सूची, चयन पत्र, आम सभा की कार्यवाही पंजी आदि की जांच की। जांच के क्रम में महिला पर्यवेक्षिकाओं से भी आवश्यक पूछताछ की गई। परिवाद पत्रों की संख्या अधिक होने के कारण शुक्रवार की देर शाम तक सुनवाई चलती रही। मौके प्रधान सहायक दिवाकर झा, योगेन्द्र कुमार सिंह समेत संबंधित प्रखंड की महिला पर्यवेक्षिकाओं व सीडीपीओ के अलावा बड़ी संख्या में परिवादी आदि थे। आंगनबाड़ी सेविका व सहायिकाओं के चयन की प्रक्रिया चल रही है। इस दौरान विभाग द्वारा नोडल अधिकारियों के देखरेख में महिला पर्यवेक्षिकाओं को आमसभा के माध्यम से चयन की प्रक्रिया को पूरा करने का निर्देश दिया गया था। लेकिन जारी चयन प्रक्रिया की पारदर्शिता पर सवाल खड़ा कर विभाग को बड़ी संख्या में परिवाद पत्र प्राप्त होने पर इसकी सुनवाई जिला स्तर पर चल रही है। इसके लिए डीएम के निर्देश पर प्रखंडवार सुनवाई का कार्यक्रम निर्धारित कर जांच की जा रही है।

हिन्दुस्तान का वॉट्सऐप चैनल फॉलो करें