सुप्पी में शराब के साथ धंधेबाज धराया
सुप्पी में एक बाइक पर 36 बोतल नेपाली सौंफी शराब ले जाते समय विनोद महतो नामक धंधेबाज को गिरफ्तार किया गया। थानाध्यक्ष विष्णु देव कुमार ने बताया कि उत्पाद अधिनियम के तहत एफआईआर दर्ज की गई है। पुलिस ने...

सुप्पी। थाना क्षेत्र के कोठिया राय गांव के समीप एक बाइक पर ले जा रहे 36 बोतल नेपाली सौंफी शराब के साथ एक धंधेबाज को गिरफ्तार किया। पहचान सुप्पी थाना क्षेत्र के मोहनी खूर्द गांव निवासी विनोद महतो के रूप में की गयी है। थानाध्यक्ष विष्णु देव कुमार ने बताया कि उत्पाद अधिनियम के अंतर्गत सुप्पी थाना में सोमवार को एफआईआर दर्ज की गयी है। इसमें गिरफ्तार शराब धंधेबाज विनोद महतो को आरोपित करते हुए उन्हें न्यायिक हिरासत में सोमवार को सीतामढ़ी भेज दिया गया। शराब के विरुद्ध चलाया अभियान:
डुमरा पुलिस ने नए साल के जश्न के लिए शराब की भंडारण की सूचना पर क्षेत्र में विशेष अभियान चलाया। पुलिस ने कई स्थानों पर चल रहे ताड़ी भट्टी को ध्वस्त किया। अनावश्यक रूप रूप से ताड़ी दुकानों के पास में मजमा लगाए लोगों की खबर ली। पुलिस द्वारा अचानक चलाए गए अभियान से पियक्कड़ व शराब धंधेबाजों में हड़कंप रहा। पुलिस देर रात छापेमारी अभियान चलाया गया। इसमें कई स्थानों से शराब पकड़े जाने की बात कही जा रही है।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।