ट्रेंडिंग न्यूज़

Hindi News बिहार सीतामढ़ीबागमती में नाव पलटी, आठ लोग डूबे

बागमती में नाव पलटी, आठ लोग डूबे

बागमती नदी की उप धारा में रविवार को लगभग 12 बजे दिन में शिवनगर घाट पर नाव पलटने से उस पर सवार आठ लोग डूब गए, लेकिन शुक्र यह रही कि घाट के पास ही खड़े दूसरे लोगों ने सभी को बचा...

बागमती में नाव पलटी, आठ लोग डूबे
हिन्दुस्तान टीम,सीतामढ़ीSun, 29 Jul 2018 11:24 PM
ऐप पर पढ़ें

बागमती नदी की उप धारा में रविवार को लगभग 12 बजे दिन में शिवनगर घाट पर नाव पलटने से उस पर सवार आठ लोग डूब गए, लेकिन शुक्र यह रही कि घाट के पास ही खड़े दूसरे लोगों ने सभी को बचा लिया। डूबनेवालों में तीन महिला मुनेश्वर साह की पत्नी शान्ति देवी, किसन साह की पत्नी राज रेखा देवी व राम किशोर महतो की पुत्री रौशनी कुमारी और एक पुरूष कमेश पासवान ने नदी में अधिक पानी पी लिया था, तो उनको इलाज के लिए रुन्नीसैदपुर स्थित सरकारी अस्पताल में लाया गया। सभी ग्रामीणा स्थानीय गांव के ही रहनेवाले थे। सरकारी अस्पताल चिकित्सक डॉ. पवन कुमार सिंह ने इलाज किया गया। चिकित्सक ने सभी को खतरे से बाहर बताया। सभी लोग घास लेकर शिवनगर चौर से अपने घर शिवनगर आ रहा थे कि इसी बीच नाव पलट गई। घटना की सूचना मिलते ही पुनि सह थानाध्यक्ष गोरख राम,सीओ राणा कुलवीर बहादुर सिंह ने भी पहुंचकर घटना के बारे में जानकारी ली। इस घटना की सूचना मिलने के बाद डूबनेवालों के घर में अफरातफरी कायम हो गया। सभी ग्रामीण घाट पर दौड़कर आए। लेकिन , ग्रामीणों द्वारा सभी को बचा लेने की जब जानकारी मिली तो उनके दिल को शुकून आया। सीओ ने सभी नाविकों को क्षमता से अधिक लोगों को नावों पर नहीं चढ़ाने का निर्देश दिया है।

हिन्दुस्तान का वॉट्सऐप चैनल फॉलो करें