पीएम के मन की बात सुनेंगे भाजपा कार्यकर्ता
नानपुर स्थित भाजपा नेता राम स्नेही चौधरी की आवास पर कार्यकर्ताओं की बैठक हुई। अध्यक्षता मंडल अध्यक्ष शिवराम प्रसाद ने...

नानपुर स्थित भाजपा नेता राम स्नेही चौधरी की आवास पर कार्यकर्ताओं की बैठक हुई। अध्यक्षता मंडल अध्यक्ष शिवराम प्रसाद ने की।
बैठक में पीएम नरेन्द्र मोदी के मन की बात कार्यक्रम में शामिल होने का संकल्प लिया गया। इससे पहले कार्यकर्ताओं ने करोनो के दौरान मृत लोगों के सम्मान में दो मिनट का मौन रख उन्हें श्रद्धांजलि दी। बैठक में बताया गया कि 31 मई को प्रधानमंत्री कार्यकर्ताओ से मन की बात करेंगे। दिन के 11 बजे से 11:30 बजे तक मंडल के बूथ अध्यक्ष बूथों पर मन की बात को सुनेंगे। मौके पर मंडल प्रभारी भवनाथ मिश्र, राम स्नेही चौधरी,अवधेश झा, अभिनंदन मिश्र, अखिलेश ठाकुर, राहुल जायसवाल, काशी पटेलसहित कई लोग थे।
कोरोना से बचने को ले बताये उपाय
सीतामढ़ी। भारत स्वाभिमान ट्रस्ट के बैनर तले पंतजलि योग समिति के योग शिक्षकों ने कोरोना महामारी से बचने का उपाय बताया।
शहर से सटे बरियारपुर व फ ोर लेन के समीप स्टॉल लगाकर लोगों विभिन्न योग व प्रणायाम की जानकारी देकर लोगों को जागरुक करने का प्रयास किया गया। जिला अध्यक्ष विजय कुमार ने प्रेस विज्ञप्ति जारी कर बताया कि पंतजलि की ओर से महामारी से बचाव लेकर जिले के विभिन्न प्रखंडों में स्टॉल लगाया गया है।
