ट्रेंडिंग न्यूज़

Hindi News बिहार सीतामढ़ीडॉ. मुखर्जी की जीवनी युवाओं के लिए वरदान

डॉ. मुखर्जी की जीवनी युवाओं के लिए वरदान

नेहरू युवा केन्द्र शिवहर के तत्वावधान सामुदायिक भवन ताजपुर में डॉ. श्यामा प्रसाद मुखर्जी के 118वें जन्मदिवस को लेकर समारोह का आयोजन किया गया। नेहरू युवा विकास समिति ताजपुर के सहयोग से आयोजित...

डॉ. मुखर्जी की जीवनी युवाओं के लिए वरदान
हिन्दुस्तान टीम,सीतामढ़ीMon, 08 Jul 2019 07:09 PM
ऐप पर पढ़ें

नेहरू युवा केन्द्र शिवहर के तत्वावधान सामुदायिक भवन ताजपुर में डॉ. श्यामा प्रसाद मुखर्जी के 118वें जन्मदिवस को लेकर समारोह का आयोजन किया गया। नेहरू युवा विकास समिति ताजपुर के सहयोग से आयोजित कार्यक्रम का शुभारंभ स्थानीय पंचायत समिति सदस्य किरण देवी, युवा सामाजिक कार्यकर्ता नीरज कुमार और नेहरू युवा केन्द्र के कार्यक्रम समन्वयक संदीप कुमार ठाकुर सहित अन्य ने संयुक्त रूप से दीप प्रज्जवलित कर किया। कार्यक्रम में पंचायत समिति सदस्य किरण देवी ने कहा कि हमें उनके जीवन से प्रेरणा लेकर एक बेहतर समाज का निर्माण करना चाहिए ताकि हमारे राष्ट्र का विकास हो सकें। वहीं नेहरू युवा केन्द्र के कार्यक्रम समन्वयक ने कहा कि डॉ. श्यामा प्रसाद मुखर्जी बहुमुखी प्रतिभा के धनी थे। उनका जीवन सहज व सरलताओं के साथ उच्च विचारधारा से प्रेरित था, जिनसे आज के युवाओं को प्रेरणा लेने की आवश्यकता है। युवा सामाजिक कार्यकर्ता नीरज कुमार ने कहा कि डॉ. मुखर्जी की जीवनी युवाओं के लिए वरदान है। उन्हें विश्व के सबसे कम उम्र के कुलपति होने का गौरव प्राप्त है, जिससे हमें सीखने की आवश्यकता है। कार्यक्रम में युवा विकास समिति ताजपुर के अध्यक्ष जितेन्द्र राम, रिषिकेश कुमार, दिलीप कुमार, उर्मिला देवी, सुनील कुमार और मलकिनीया देवी आदि ने अपने-अपने विचार रखे।

हिन्दुस्तान का वॉट्सऐप चैनल फॉलो करें