आधार कार्ड व सर्टिफिकेट में नाम के स्पेलिंग में मामूली अंतर से काउंसिलिंग में हो रही परेशानी
बिहार स्टेट उर्दू टीचर्स एसोसिएशन के प्रतिनिधि मंडल ने शिक्षा मंत्री से मिलकर सक्षमता परीक्षा उत्तीर्ण शिक्षकों की काउंसिलिंग में हो रही समस्याओं से अवगत कराया और पांच सूत्री मांग पत्र सौंपा। उन्होंने...
सीतामढ़ी। बिहार स्टेट उर्दू टीचर्स एसोसिएशन के एक प्रतिनिधि मंडल शिक्षा मंत्री व माध्यमिक शिक्षा उपनिदेशक से मिलकर सक्षमता परीक्षा उत्तीर्ण शिक्षकों के काउंसिलिंग में हो रही समस्याओं से अवगत कराते हुए पांच सूत्री मांग पत्र सौंपा। प्रतिनिधि मंडल में एसोसिएशन के प्रदेश अध्यक्ष कमर मिस्बाही, महासचिव मो. शफीक व प्रदेश सचिव मो. अमीरुल्लाह आदि शामिल थे। प्रतिनिधि मंडल ने विभागीय मंत्री सुनील कुमार व उपनिदेशक अब्दुस सलाम अंसारी को बताया कि सक्षमता परीक्षा उत्तीर्ण शिक्षकों के काउंसिलिंग के दौरान शिक्षकों को विभिन्न कारणों को बताते हुए काउंसिलिंग से वंचित किया जा रहा है। प्रतिनिधि मंडल ने बताया कि अधिकांश शिक्षकों का टीईटी का मूल अंक पत्र नियोजन इकाई में जमा होने तथा नियोजन इकाई द्वारा शिक्षकों को इसे नहीं लौटाए जाने के कारण शिक्षक काउंसिलिंग में टीईटी का मूल अंकपत्र नहीं दिखा पा रहे हैं। प्रमाणपत्रों में नाम के स्पेलिंग में मामूली अंतर होने पर भी काउंसिलिंग से वंचित किया जा रहा है। प्रदेश अध्यक्ष ने कहा है कि भूलवश सक्षमता परीक्षा फार्म में गलत विवरण प्रविष्ट होने पर भी रिमार्क में डिफॉल्ट कर दिया जा रहा है।
प्रमाण-पत्र में माता, पिता के नाम के स्पेलिंग में मामूली अंतर पर यथा आधार कार्ड में मोहम्मद तथा अन्य दस्तावेज में मात्र एमडी अंकित रहने पर भी काउंसिलिंग में परेशासन किया जा रहा है। उन्होंने शिक्षा मंत्री व माध्यमिक शिक्षा उपनिदेशक से उक्त समस्याओं का समाधान कराने तथा संबंधित शिक्षकों से शपथ लेकर काउंसलिंग पूर्ण करने का आदेश जारी करने का अनुरोध किया है।
लेटेस्ट Hindi News, बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर ,और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।