आज कोरियाही आएंगे बिहार के राज्यपाल और डिप्टी सीएम
सुरसंड, एक संवाददाता। भाजपा के पूर्व राष्ट्रीय उपाध्यक्ष सह पूर्व राज्यसभा सांसद स्व. प्रभात...
सुरसंड, एक संवाददाता। भाजपा के पूर्व राष्ट्रीय उपाध्यक्ष सह पूर्व राज्यसभा सांसद स्व. प्रभात झा के श्राद्धकर्म में बिहार के राज्यपाल राजेन्द्र विश्वनाथ अर्लेकर व डिप्टी सीएम सम्राट चौधरी आज कोरियाही गांव पहुचेंगे। इसको लेकर प्रशासनिक तैयारियां पूरी कर ली गयी है। डीएम रिची पांडे व एसपी मनोज कुमार तिवारी द्वारा संयुक्त आदेश जारी कर अधिकारियों व पुलिस बल की तैनाती कर दी है। महामहिम राज्यपाल श्री अर्लेकर दिन के 11:15 बजे हेलिकॉप्टर से चोरौत पहुंचेंगे और वहां से सड़क मार्ग से कोरियाही गांव में पहुंचकर स्व. झा को श्रद्धांजली देकर उनके श्राद्धकर्म में शामिल होंगे। लगभग एक घंटे वहां रहकर वे वापस लौट जाएंगे।
डिप्टी सीएम सम्राट चौधरी हेलिकाप्टर से दिन के लगभग तीन बजे चोरौत व उसके बाद सड़क मार्ग से कोरियाही गांव पहुंचेंगे। विधि-व्यवस्था कायम रखने के लेकर जिला प्रशासन ने भारी संख्या में सशस्त्र बलों की प्रतिनियुक्ति की है। इसके अलावा डीएम श्री पांडे ने विधि व्यवस्था को लेकर भीड़ नियंत्रण एवं आसूचना संग्रह की व्यवस्था, विधि व्यवस्था एवं पर्यवेक्षण, यातायात व्यवस्था, आवारा पशुओं के विचरण पर रोकथाम, एंबुलेंस व विद्युत की व्यवस्था, अग्निशमन दस्ता, वायरलेस सेट, बिना अनुमति के प्रवेश पर रोक आदि को लेकर आवश्यक निर्देश दिया है। उन्होंने प्रखंड प्रशासन के अलावे अनुमंडल व जिला प्रशासन को कार्यक्रम स्थल और इसके आसपास विधि-व्यवस्था सुनिश्चित करने का निर्देश दिया है। सुरक्षा को लेकर कोरियाही गांव छावनी में तब्दील हो गया है। दिवंगत नेता स्व.प्रभात झा को श्रद्धांजली देने के लिये उक्त दोनों नेता के आगमन को लेकर क्षेत्र में चर्चाएं जोरों पर पर है। विदित हो कि इससे पूर्व कर्नाटक के गवर्नर थावरचंद गहलौत, मध्यप्रदेश के सीएम डा.मोहन यादव,वरिष्ठ भाजपा नेता कैलाश विजयवर्गीय, मध्यप्रदेश के भाजपा प्रदेश अध्यक्ष वी.डी.शर्मा, वरिष्ठ नेता भिखू भाई दलसानिया, सीतामढ़ी के सांसद देवेशचंद्र ठाकुर सहित बिहार और मध्यप्रदेश के कई विधायक और बड़े नेताओं ने कोरियाही गांव पहुंचकर दिवंगत नेता को श्रद्धांजली दे चुके हैं।
सीएम व केंद्रीय कृषि मंत्री के आने की भी संभावना
ग्रामीणों व परिजनों के अनुसार सीएम नीतीश कुमार व मध्यप्रदेश के पूर्व सीएम सह केन्द्रीय कृषि मंत्री शिवराज सिंह चौहान के भी पहुंचने की बात कहीं जा रही है। हालांकि, इसकी प्रशासनिक पुष्टि नहीं हो सकी है।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।