ट्रेंडिंग न्यूज़

Hindi News बिहार सीतामढ़ी45 केन्द्रों पर होगी बिहार बोर्ड की मैट्रिक परीक्षा

45 केन्द्रों पर होगी बिहार बोर्ड की मैट्रिक परीक्षा

सीतामढ़ी जिले में बिहार विद्यालय परीक्षा समिति की मैट्रिक परीक्षा 2021 के लिए 45 केन्द्र बनाए गये हैं। इन सभी केन्द्रों पर जिले से कुल 47,028...

45 केन्द्रों पर होगी बिहार बोर्ड की मैट्रिक परीक्षा
हिन्दुस्तान टीम,सीतामढ़ीMon, 18 Jan 2021 06:32 PM
ऐप पर पढ़ें

सीतामढ़ी जिले में बिहार विद्यालय परीक्षा समिति की मैट्रिक परीक्षा 2021 के लिए 45 केन्द्र बनाए गये हैं। इन सभी केन्द्रों पर जिले से कुल 47,028 परीक्षार्थी शामिल होंगे। जिला प्रशासन की अनुशंसा पर बिहार बोर्ड की ओर से जिले में सीतामढ़ी सदर अनुमंडल, पुपरी अनुमंडल व बेलसंड अनुमंडल में परीक्षा केन्द्र निर्धारित किया गया है। इसमें सीतामढ़ी सदर अनुमंल में 19 केन्द्र बनाये गये हैं। इसी तरह पुपरी अनुमंडल में 19 केन्द्र व बेलसंड अनुमंडल में सात केन्द्र निर्धारित किए गये हैं।

जिले से 24, 275 छात्राएं परीक्षा में होंगी शामिल

जिले से बिहार बोर्ड परीक्षा 2021 में शामिल होने वाले परीक्षार्थियों में छात्र से अधिक छात्राएं शामिल होंगी। बोर्ड द्वारा डीईओ को परीक्षा फार्म भरने वाले परीक्षार्थियों की दी गई संख्या के अनुसार इस वर्ष मैट्रिक परीक्षा में शामिल होने वाले कुल 47,028 परीक्षार्थियों में 22,753 छात्र व 24,275 छात्राए शामिल हैं।

सीतामढ़ी सदर अनुमंडल के इन केन्द्रों पर होगी परीक्षा

बिहार बोर्ड की मैट्रिक परीक्षा सीतामढ़ी सदर अनुमंडल के जिन 19 केन्द्रों पर संचालित होगी इनमें मथुरा हाईस्कूल सीतामढ़ी, लक्ष्मी हाईस्कूल, एमआरडी गर्ल्स हाईस्कूल, रघुनाथ झा कॉलेज, एसआरके गोयनका कॉलेज, एमपी हाईस्कूल डुमरा, नगरपालिका मिडिल स्कूल भवदेपुर केंद्र हैं। इनके अलावा ओरिएंटल मिडिल स्कूल, आरएसएस महिला कॉलेज, मिडिल स्कूल चकमहिला, मारवाड़ी मिडिल स्कूल सीतामढ़ी, मिडिल स्कूल सिमरा, कमला गर्ल्स हाईस्कूल डुमरा, मदरसा अरबिया जमा मस्जिद कोट बाजार, मिडिल स्कूल गीता भवन डुमरा, मिडिल स्कूल मुरादपुर, आरआरएम यादव कॉलेज, हाईस्कूल बरियारपुर व मिडिल स्कूल लगमा को भी परीक्षा केन्द्र बनाया गया है।

पुपरी में बनाए गये 19 केन्द्र

मैट्रिक परीक्षा के लिए पुपरी अनुमंडल में कुल 19 केन्द्र बनाए गये है। इसमें सेंट्रल स्कूल पुपरी, मारवाड़ी मिडिल स्कूल पुपरी, तिलक साह मिडिल स्कूल, डीएवी पब्लिक स्कूल पुपरी, मिडिल स्कूल सोनबरसा टोल पुपरी, प्रोजेक्ट गर्ल्स हाईस्कूल पुपरी, डीपीएस पुपरी, मिडिल स्कूल गाढ़ा पुपरी, मिडिल स्कूल बछारपुर कन्या पुपरी, मॉडर्न ग्लोबल स्कूल बछारपुर पुपरी, मिथिला कॉलेज जनकपुर रोड पुपरी, मदरसा अजिजिया पुपरी, सरस्वती विद्या मंदिर पुपरी, मिडिल स्कूल राम नगर पुपरी, मिडिल स्कूल मौला नगर उर्दू पुपरी, उत्क्रमित हाईस्कूल मौला नगर पुपरी, मिडिल स्कूल कन्या पुपरी, मिडिल स्कूल बहेड़ा जाहिदपुर व प्रोजेक्ट गर्ल्स हाईस्कूल बहेड़ा जाहिदपुर को केन्द्र बनाया गया है।

बेलसंड के सात केन्द्रों पर होगी मैट्रिक परीक्षा

बेलसंड अनुमंडल में बिहार बोर्ड की मैट्रिक परीक्षा सात केन्द्रों पर संचालित होगी। इसमें मिडिल स्कूल मांछी बालक बेलसंड, प्रोजेक्ट गर्ल्स हाईस्कूल बेलसंड, जेएस कॉलेज चंदौली, गुरु शरण हाईस्कूल बेलसंड, हितनारायण हाईस्कूल चंदौली, मिडिल स्कूल भोरहा माल व मिडिल बेलसंड केन्द्र शामिल है।

हिन्दुस्तान का वॉट्सऐप चैनल फॉलो करें