ट्रेंडिंग न्यूज़

Hindi News बिहार सीतामढ़ीमदरसा में बेहतर शिक्षा व्यवस्था का रखा जाएगा ख्याल: मो. आजम

मदरसा में बेहतर शिक्षा व्यवस्था का रखा जाएगा ख्याल: मो. आजम

नगर के कोट बाजार मोहल्ला स्थित मदरसा इस्लामिया अरबिया जामा मस्जिद में सोमवार को बोर्ड द्वारा नवनियुक्त प्रबंध कमेटी की बैठक...

मदरसा में बेहतर शिक्षा व्यवस्था का रखा जाएगा ख्याल: मो. आजम
हिन्दुस्तान टीम,सीतामढ़ीWed, 19 Jan 2022 03:31 AM
ऐप पर पढ़ें

सीतामढ़ी, हिन्दुस्तान प्रतिनिधि

नगर के कोट बाजार मोहल्ला स्थित मदरसा इस्लामिया अरबिया जामा मस्जिद में सोमवार को बोर्ड द्वारा नवनियुक्त प्रबंध कमेटी की बैठक हुई। कमेटी के सचिव मो. आजम हुसैन अनवर ने कहा कि मदरसा में बेहतर शिक्षा व्यवस्था बहाल रखने में कोई कसर नहीं छोड़ी जाएगी। छात्रों को बेहतर शैक्षणिक माहौल मुहैया करना ही नई प्रबंध कमिटी की प्राथमिकता है। कमिटी की पहली बैठक में सदस्यों द्वारा शैक्षणिक सेवाओं के विस्तार व गुणवत्ता को बेहतर बनाने पर जोर दिया गया। साथ ही मदरसा में पढ़ने वाले बच्चों की संख्या बढ़ाने तथा बच्चों को मिलने वाली सुविधाओं को और बेहतर बनाने का सर्वसम्मति से निर्णय लिया गया। कमेटी के अध्यक्ष मो. परवेज आलम अंसारी ने मदरसा के अध्यापकों से अनुशासन के साथ अपनी जिम्मेदारियों का निर्वहन करने की अपील की। मौके पर मदरसा के प्राचार्य मौलाना अली मुर्तुज़ा ने अध्यक्ष, सचिव समेत सदस्यों का स्वागत व सम्मानित किया। मौके पर कमेटी के सदस्य मो. सलीम, इरशाद अहमद, मो. अमजद हुसैन, मो. मोबिनुल हक, मो. एजाज अहमद, बेलाल अहमद के अलावा मो. इरफान, मो. महमूद आलम, मदरसा रहमानिया मेहसौल के पूर्व अध्यक्ष मो. अरमान अली, मो. साद हुसैन, जदयू मीडिया सेल के जिलाध्यक्ष मो. अलीम उर्फ आरजू, मौलाना तनवीर अहमद, मौलाना शकील, अशरफ अली आदि थे।

यह हिन्दुस्तान अखबार की ऑटेमेटेड न्यूज फीड है, इसे लाइव हिन्दुस्तान की टीम ने संपादित नहीं किया है।
हिन्दुस्तान का वॉट्सऐप चैनल फॉलो करें