ट्रेंडिंग न्यूज़

Hindi News बिहार सीतामढ़ीबैंक खाता डिजिटाईज्ड कराने की जिम्मेवारी बीडीओ की

बैंक खाता डिजिटाईज्ड कराने की जिम्मेवारी बीडीओ की

सीतामढ़ी। डीएम ने जिले में सामाजिक सुरक्षा पेंशन योजना के लाभुकों का बैंक खाता को ई-लाभार्थी पोर्टल पर डिजिटाईज्ड कराने की जिम्मेवारी संबंधित प्रखंडों के बीडीओ को दी है। साथ ही विशेष शिविर के माध्यम...

बैंक खाता डिजिटाईज्ड कराने की जिम्मेवारी बीडीओ की
हिन्दुस्तान टीम,सीतामढ़ीThu, 20 Dec 2018 01:31 PM
ऐप पर पढ़ें

डीएम ने जिले में सामाजिक सुरक्षा पेंशन योजना के लाभुकों का बैंक खाता को ई-लाभार्थी पोर्टल पर डिजिटाईज्ड कराने की जिम्मेवारी संबंधित प्रखंडों के बीडीओ को दी है। साथ ही विशेष शिविर के माध्यम से आधार पंजीकरण व बैंक खाता खोलवाने के अभियान का अनुश्रवण की कमान सामाजिक सुरक्षा कोषांग के सहायक निदेशक को दी गई है। डीएम ने पूर्व से खाता खोलने के लिए निर्धारित चार दिवसीय कार्यक्रम 12 से 15 दिसम्बर को विस्तारित कर 31 दिसम्बर तक करने को कहा है। इसके लिए उन्होंने बीडीओ को पूर्व की तरह सभी प्रखंडों में आरटरपीएस काउंटर के निकट दो-तीन अलग काउंटर खोलने तथा जनधन योजना के तहत शून्य बैंलेंस पर खाता खोलने के लिए लिड बैंक व संबंधित बैंक अधिकारियों को निर्देशित करने को कहा है। साथ ही लाभुकों को आवश्यक आवेदन फार्म नि:शुल्क उपलब्ध कराने तथा संबंधित कर्मी की ओर से पेंशनधारियों के घर-घर जाकर आवश्यक जानकारी प्राप्त करने की कार्रवाई सुनिश्चित करने को कहा गया है। यह जानकारी सामाजिक सुरक्षा कोषांग के सहायक निदेशक गोपाल शरण ने दी है।

हिन्दुस्तान का वॉट्सऐप चैनल फॉलो करें