ट्रेंडिंग न्यूज़

Hindi News बिहार सीतामढ़ीबैरियर टूटा, टे्रन परिचालन में लेट पर किया हंगामा

बैरियर टूटा, टे्रन परिचालन में लेट पर किया हंगामा

जनकपुररोड रेलवे स्टेशन के 34 नम्बर गुमटी का बैरियर टूटने के कारण लगभग एक घण्टे तक रेल व सड़क परिचालन बाधित रहा। सड़क यातायात बाधित रहने के कारण लोगों ने जमकर किया हंगामा। स्थानीय पुपरी थाना की पुलिस...

बैरियर टूटा, टे्रन परिचालन में लेट पर किया हंगामा
हिन्दुस्तान टीम,सीतामढ़ीFri, 07 Aug 2020 03:33 AM
ऐप पर पढ़ें

जनकपुररोड रेलवे स्टेशन के 34 नम्बर गुमटी का बैरियर टूटने के कारण लगभग एक घण्टे तक रेल व सड़क परिचालन बाधित रहा। सड़क यातायात बाधित रहने के कारण लोगों ने जमकर किया हंगामा। स्थानीय पुपरी थाना की पुलिस मौके पर पहुंचकर स्थिति को नियंत्रित किया। इस संबंध में स्टेशन प्रबंधक शिवनाथ प्रसाद ने बताया कि पुपरी बाजार की ओर से टेम्पों सवारी लेकर दक्षिण की ओर जा रही थी। 34 नम्बर गुमटी पर माल ट्रेन पास कराने के लिये बैरियर नीचे गिरा हुआ था। टेम्पो चालक ने बैरियर में धक्का मारकर क्षतिग्रस्त कर दिया। जिस वजह से रेल व सड़क परिचालन बाधित हो गया। रेल बाधित होने से उप माल ट्रेन लाइट इंजन 14723 पांच मिनट, 16845 लाइट इंजन 13 मिनट एवं 844 लाइट इंजन को 31 मिनट तक रुका रहना पड़ गया। पुपरी पुलिस द्वारा टेम्पों को तत्काल अपने कब्जे में ले लिया है। घटना की सूचना मिलने पर सीतामढ़ी से आरपीएफ और जीआरपी के पदाधिकारियों की टीम जनकपुररोड पहुंचकर आवश्यक कानूनी कार्रवाई शुरू कर दी है। उधर ऑटो चालक का कहना था कि ग ुमटी पार करने के दौरान बैरियर टूटकर टैम्पू पर जा गिरा। इसमें टैम्पू पर साबर एक व्यक्ति जख्मी हो गया।

हिन्दुस्तान का वॉट्सऐप चैनल फॉलो करें