ट्रेंडिंग न्यूज़

Hindi News बिहार सीतामढ़ीबैरगनिया के प्रमुख और उपप्रमुख की कुर्सी बची

बैरगनिया के प्रमुख और उपप्रमुख की कुर्सी बची

प्रखंड प्रमुख, उप प्रमुख पर लगाए गए अविश्वास प्रस्ताव को लेकर शनिवार को प्रखंड कार्यालय के सभाकक्ष में विशेष बैठक हुई। लेकिन, पंचायत समिति सदस्यों की अनुपस्थिति के कारण प्रस्ताव को खारिज कर दिया...

बैरगनिया के प्रमुख और  उपप्रमुख की कुर्सी बची
हिन्दुस्तान टीम,सीतामढ़ीSat, 11 Aug 2018 11:09 PM
ऐप पर पढ़ें

प्रखंड प्रमुख, उप प्रमुख पर लगाए गए अविश्वास प्रस्ताव को लेकर शनिवार को प्रखंड कार्यालय के सभाकक्ष में विशेष बैठक हुई। लेकिन, पंचायत समिति सदस्यों की अनुपस्थिति के कारण प्रस्ताव को खारिज कर दिया गया। प्रमुख, उपप्रमुख की कुर्सी बरकरार रह गई। बीडीओ विजय कुमार मिश्रा ने बताया कि प्रखंड के कुल 11 पंसस में से पांच क्रमश: सुरेश लुईस, संजय राम, उमेश साह, रामनरेश प्रसाद, श्री भगवान साह ने कई आरोपों के तहत प्रमुख नीलम जायसवाल, उपप्रमुख बबिता देवी के विरुद्ध अविश्वास प्रस्ताव लाया था। इसके आलोक में शनिवार को डीसीएलआर ब्रजेश कुमार की उपस्थिति में विशेष बैठक हुई। लेकिन, नौ सदस्य अनुपस्थित व महज दो सदस्य उपस्थित हुए जिसमें प्रमुख नीलम जायसवाल व अख्ता पश्चमी चकवा के समिति सदस्य बीबी नसीमा खातून शामिल हंै। बीबी नसीमा खातून की अध्यक्षता में बैठक हुई और सदस्यों की अनुपस्थिति को लेकर अविश्वास प्रस्ताव को खारिज कर दिया गया। मौके पर विधि व्यवस्था को लेकर अनि विजय बहादुर सिंह के नेतृत्व में सशस्त्र बल को तैनात देखा गया है।

हिन्दुस्तान का वॉट्सऐप चैनल फॉलो करें