ट्रेंडिंग न्यूज़

Hindi News बिहार सीतामढ़ीटीवी रोग उन्मूलन में सहयोग की अपील

टीवी रोग उन्मूलन में सहयोग की अपील

टीवी रोग उन्मूलन व उससे बचाव के प्रति जागरुकता को लेकर आईएमए तत्वावधान में स्थानीय मातृ व शिशु अस्पताल स्थित आईएमए भवन में जिले के निजी चिकित्सकों की एक बैठक...

टीवी रोग उन्मूलन में सहयोग की अपील
हिन्दुस्तान टीम,सीतामढ़ीMon, 30 Dec 2019 12:43 AM
ऐप पर पढ़ें

टीवी रोग उन्मूलन व उससे बचाव के प्रति जागरुकता को लेकर आईएमए तत्वावधान में स्थानीय मातृ व शिशु अस्पताल स्थित आईएमए भवन में जिले के निजी चिकित्सकों की एक बैठक हुई। जिसकी अध्यक्षता स्वास्थ विभाग के तिरहुत प्रमंडल के क्षेत्रीय अपर निदेशक सह आईएमए के जिला सचिव डॉ. मेहंदी हसन ने की। बैठक में निजी चिकित्सकों को यक्ष्मा रोग उन्मूलन में सहयोग करने की अपील की गई। बैठक में बताया गया कि सरकार द्वारा यक्ष्मा रोग की जांच व दवा मुफ्त उपलब्ध कराए जाने की व्यवस्था की गई है। टीवी उन्मूलन कार्यक्रम के तहत अब नई तकनीक से जांच की व्यवस्था की गई है। ऐसे में निजी चिकित्सक टीवी रोग के मरीजों को बेहतर जांच के लिए जिला यक्ष्मा केंद्र या सरकारी अस्पतालों में भेजें। बैठक में जिला संचारी रोग अधिकारी द्वारा टीवी रोग के विभिन्न प्रकार के बारे में विस्तार से जानकारी दी गई। उन्होंने निजी चिकित्सकों को बताया कि उनके पास पहुंचने वाले किसी मरीज मं अगर ंटीवी रोग का कोई लक्षण नजर आता है, तो ऐसे रोगियों का सीवीनाट टीवी टेस्ट कराये। चुकी इस जांच से ड्रग रेस्टिटेंट टीबी एवं सेंसेटिव टीवी का पता चलता है। इस जांच की व्यवस्था सरकारी अस्पतालों में की गई है। जहां मुफ्त जांच करायी जा सकती है। साथ ही जांच के बाद उन्हें मुफ्त में दवा उपलब्ध कराई जाएगी। बैठक में यह भी बताया गया की टीबी रोगी से संबंधित सूचना अगर निजी चिकित्सक द्वारा दी जाएगी, तो उन्हें सरकार की ओर से प्रति रोगी 500 रुपये का भुगतान किया जाएगा। इसके अलावा निजी चिकित्सकों से इलाज करा रहे दवा भी मुफ्त दी जाएगी। बैठक में सिविल सर्जन डॉ. धनेश कुमार सिंह, स्वास्थ्य विभाग के सीडीओ डॉ. जेड जावेद तथा आईएमए के जिला कोषाध्यक्ष डॉ. अरुण कुमार सिन्हा सहित अन्य उपस्थित थे।

हिन्दुस्तान का वॉट्सऐप चैनल फॉलो करें