Hindi Newsबिहार न्यूज़सीतामढ़ीAmbulance Workers in Sitamarhi Go on Indefinite Strike Demanding Fair Wages and Job Security

एम्बुलेंसकर्मी व इएमटी गए अनिश्चितकालिन हड़ताल पर, सेवा बाधित

सीतामढ़ी में सभी एम्बुलेंसकर्मी और ईएमटी शुक्रवार से अनिश्चितकालीन हड़ताल पर चले गए हैं। उन्होंने सदर अस्पताल में प्रदर्शन किया और अपनी आठ सूत्री मांगों का ज्ञापन सिविल सर्जन को सौंपा। प्रमुख मांगों में...

एम्बुलेंसकर्मी व इएमटी गए अनिश्चितकालिन हड़ताल पर, सेवा बाधित
Newswrap हिन्दुस्तान, सीतामढ़ीSat, 2 Nov 2024 12:10 AM
share Share

सीतामढ़ी। जिला के सभी एम्बुलेंसकर्मी व ईएमटी शुक्रवार से अनिश्चितकालिन हड़ताल पर चले गए है। साथ ही हड़ताली कर्मियों ने सदर अस्पताल में अपनी मांगों के समर्थन में प्रदर्शन किया। जिलाध्यक्ष सचिदानंद कुमार व सचिव प्रमोद पासवान ने मांग पत्र सिविल सर्जन को दिया। बताया कि आठ सूत्री मांगों को लेकर बिहार चिकित्सा एवं जनस्वास्थ्य कर्मचारी संघ के बैनर तले अनिश्चितकालिन हड़ताल किया गया है। जिसमें प्रमुख मांग है कि नया सेवा प्रदाता कंपनी मे. जेन प्लस की सेवा र्शत से अवगत कराने, श्रम अधिनियम के तहत कर्मियों का कार्य व वेतन भुगतान सुनिश्चित कराने, मे. पीडीपीएल से बकाया वेतन, पीएफ व इएसआइ बढ़ोतरी राशि का भुगतान कराने, पूर्व से कार्यरत सभी कर्मी का समायोजन कराने, एमवीआई सत्यापन के बाद वाहनों में इधन आपूर्ति कराने, गाड़ी खराब रहने की स्थिति में वेतन नहीं काटने, एम्बुलेंस दुर्घटना होने की स्थिति में चालक व ईएमटी को अपंगता व मौत की स्थिति में कंपनी की ओर मिलने वाली सुविधा की जानकारी देने की मांग शामिल है।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें