दो दिनों से एंबुलेंसकर्मियों की हड़ताल जारी, मरीजों की बढ़ी परेशानी
सीतामढ़ी में एंबुलेंस कर्मियों की हड़ताल दूसरे दिन भी जारी रही, जिससे मरीजों को परेशानी का सामना करना पड़ा। कर्मियों ने नई कंपनी के अनुबंध और कम वेतन के खिलाफ धरना दिया। नई कंपनी ने 11,000 रुपये का...
सीतामढ़ी। दो दिनों से एंबुलेंस कर्मियों की हड़ताल जारी रही है। जिससे मरीजों की परेशानी बढ़ गयी है। दूसरे दिन शनिवार को भी बिहार चिकित्सा एवं जनस्वास्थ्य कर्मचारी संघ के बैनर तले एंबुलेंस कर्मियों ने जिला मुख्यालय डुमरा स्थित जिला स्वास्थ्य समिति कार्यालय के समक्ष धरना पर बैठे रहे एवं जम कर प्रदर्शन भी किया। धरने पर बैठे कर्मियों ने बताया कि गुरुवार आधी रात के बाद नई कंपनी का अनुबंध शुरू होने के साथ ही लगभग 75 एंबुलेंस कर्मियों की छंटनी व कंपनी के कई शर्तों को लेकर एंबुलेंस कर्मियो ने अनिश्चितकालीन हड़ताल शुरु कर दी है। एंबुलेंस कर्मियों की हड़ताल के कारण अस्पतालों में संचालित ऐंबुलेंस सेवा प्रभावित हो गया हैै। विरोध प्रदर्शन के दौरान एंबुलेंस कर्मियों ने कहा कि पीडीपीएल कंपनी का अनुबंध समाप्त कर नए कंपनी से अनुबंध कर दिया गया है। अब नई कंपनी ने यह शर्त रखी है कि एंबुलेंस कर्मियों को मानदेय के रूप में 11 हजार रुपये दिए जाएंगे। जबकि पूर्व की कंपनी 12500 का भुगतान कर रही थी। वहीं पूर्व की कंपनी के 16 एंबुलेंस पर कार्यरत 75 कर्मियों की छंटनी कर दी है। साथ ही पूर्व के कंपनी द्वारा एंबुलेंस के लिए इंधन 8 किमी प्रति लीटर की जगह नई कंपनी 12 किमी प्रति लीटर की दर से खर्च देने की शर्त रखी है। ऐसे में जब तक समस्याओं का समाधान नहीं किया जाता है तब तक अनिश्चितकालीन हड़ताल जारी रहेगा। मौके पर जिलाध्यक्ष सच्चिदानंद कुमार, कमलेश कुमार, रणजीत कुमार, राजीलाल राय, कृष्ण भूषण प्रसाद, संजीव कुमार, नरेंद्र झा, अजय पंडित, सुभाष कुमार, सुजीत कुमार, विजय कुमार आदि मौजूद थे।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।