ट्रेंडिंग न्यूज़

Hindi News बिहार सीतामढ़ी15 वर्षो के बाद जिले में जन वितरण प्रणाली विक्रेता को मिलेगी लाइसेंस

15 वर्षो के बाद जिले में जन वितरण प्रणाली विक्रेता को मिलेगी लाइसेंस

15 वर्षो के बाद जिले जन वितरण प्रणाली विक्रेता15 वर्षो के बाद जिले जन वितरण प्रणाली विक्रेता15 वर्षो के बाद जिले जन वितरण प्रणाली...

15 वर्षो के बाद जिले में जन वितरण प्रणाली विक्रेता को मिलेगी लाइसेंस
हिन्दुस्तान टीम,सीतामढ़ीSat, 12 Jan 2019 01:52 PM
ऐप पर पढ़ें

जन वितरण प्रणाली विक्रेता के रूप में चयनित अभ्यर्थियों की सूची शुक्रवार को जिला प्रशासन ने जारी कर दी है। जिले के तीनों अनुमंडल में सात सौ 35 रिक्त स्थानों के विरुद्ध सात सौ सात अभ्यर्थियों को चयनित किया गया है। वहीं 28 सीटें रिक्त हैं। उस पर जल्द ही चयन किया जाएगा। ज्ञात हो कि जनवितरण प्रणाली विक्रेता के लाइसेंस के लिए 17 जून 2018 को अखबार में डीएम ने विज्ञापन प्रकाशित कराया था। इसमें सदर अनुमंडल में चार सौ 53, पुपरी अनुमंडल में दो सौ 36 एवं बेलसंड अनुमंडल में 46 डीलरों की रिक्ति थी। इसके लिए 26 जून को अंतिम तिथि तय की गई थी। लेकिन आवेदकों का थाना से आचरण प्रमाण पत्र समय पर नही मिलने पर डीएम ने आठ जुलाई तक तिथि बढ़ा दी। तीनो अनुमंडल में 735 रिक्ति के विरुद्ध करीब पांच हजार से अधिक अभयर्थियों ने आवेदन दिया। करीब छह माह के बाद जांचो परांत डीएम डॉ. रणजीत कुमार सिंह की अध्यक्षता में 19 दिसम्बर 2018 को जिला चयन समिति की बैठक हुई। जिसमें सात सौ सात अभ्यर्थियों के चयन का निर्णय हुआ। शेष 28 रिक्ति में निर्धारित कोटि का आवेदन नही मिला। जिला आपूर्ति अधिकारी अरविंद कुमार मिश्रा ने बताया कि 17 जनवरी को जिलाधिकारी द्वारा नियुक्ति पत्र वितरण करने की संभावना है। उन्होंने कहा कि जिला चयन समिति में सदर एसडीओ मुकुंद कुमार गुप्ता, पुपरी के एसडीओ धनन्जय कुमार व बेलसंड के एसडीओ रामानुज प्रसाद सिंह, जिला सहकारिता अधिकारी डॉ पारस नाथ प्रसाद व जिला लोक शिकायत निवारण अधिकारी मौजूद थे।

प्रखंडों में चयन की संख्या:

बैरगनिया में 21, सुप्पी में 21, रीगा में 52, मेजरगंज में 28, सोनबरसा में 15, बथनाहा में 59, परिहार में 84, डुमरा में 76, रुन्नी सैदपुर में 81, परसौनी में 18, बेलसंड में 27, चोरौत में 17, पुपरी में 25, नानपुर में 46, बोखड़ा में 30, सुरसंड में 60 व बाजपट्टी में 47।

हिन्दुस्तान का वॉट्सऐप चैनल फॉलो करें