ट्रेंडिंग न्यूज़

Hindi News बिहार सीतामढ़ीसुरसंड में छापेमारी कर प्रशासन ने नर्सिंग होम को किया सील

सुरसंड में छापेमारी कर प्रशासन ने नर्सिंग होम को किया सील

सुरसंड। मीना बाजार के पास एक अवैध नर्सिंग में प्रशासनिक टीम ने सोमवार की रात

सुरसंड में छापेमारी कर प्रशासन ने नर्सिंग होम को किया सील
Newswrapहिन्दुस्तान टीम,सीतामढ़ीWed, 01 Nov 2023 12:01 AM
ऐप पर पढ़ें

सुरसंड। मीना बाजार के पास एक अवैध नर्सिंग में प्रशासनिक टीम ने सोमवार की रात छापेमारी कर एक प्वायजनिंग व सिजेरियन महिला को बरामद कर नर्सिंग होम को सील कर दिया। सीएचसी प्रभारी डॉ.आरके सिंह, सीओ संजय कुमार, बीडीओ कृष्णा राम, थानाध्यक्ष सह इंस्पेक्टर राजकिशोर सिंह व अमन कुमार सहित अन्य कर्मियों व सशस्त्र बलों ने मीना बाजार स्थित जीवन क्लिनिक एंड चाईल्ड केयर नामक अवैध नर्सिंग होम में छापेमारी की।
यह छापेमारी दिन में ऑपरेशन के दौरान प्रसुता की मौत के बाद नर्सिंग होम में हुये बवाल व तोड़फोड़ के बाद व उसे सील करने के बाद देर रात की गयी। छापेमारी की भनक लगते ही नर्सिंग होम के चिकित्सक और कर्मी फरार होने में सफल रहे। नर्सिंग होम के एक कथित कंपाउंडर वनौली गांव के वार्ड संख्या 13 निवासी भोला राय के पुत्र रामवीर कुमार को छापेमारी के दौरान गिरफ्तार कर लिया गया।

छापेमारी टीम को उक्त नर्सिंग होम से एक सिजेरियन महिला भिठ्ठा गांव निवासी काजल कुमारी व प्वाईजनिंग मरीज बघारी गांव निवासी रजनीश कुमार को बरामद किया गया। उक्त दोनों मरीज को बेहतर इलाज के लिये एम्बुलेंस से सीएचसी लाया गया। सीएचसी प्रभारी डा.आर.के.सिंह के बयान पर एफआईआर की गयी है। जिसमें क्लिनिक में पाये गये पैड पर अंकित डॉ. एके प्रभाकर, डॉ. राजलक्ष्मी कुमारी, डॉ. आरके कुमार सहित मकान मालिक को विभिन्न आरोपों में आरोपित किया गया है।

थाना व प्रशासन को सूचना दिए बिना भाड़े पर दिया गया भवन :

थानाध्यक्ष सह इंस्पेक्टर राजकिशोर सिंह ने बताया कि बिना जांच किये व प्रशासन को बिना सूचना दिये नर्सिंग होम के लिये मकान भाड़ा पर देने वाले मकान मालिक के विरुद्ध भी कानूनी कार्रवाई की जायेगी। प्रशासन द्वारा अवैध नर्सिंग होम के विरुद्ध लगातार की जा रही कार्रवाई व छापेमारी से हड़कंप मचा हुआ है। फिलहाल सुरसंड में सभी नर्सिंग होम या तो सील हैं अथवा छापेमारी के भय से बंद हो गया है।

ऑपरेशन के दौरान मौत के बाद सील किया गया नर्सिंग होम

सुरसंड में तीस अक्टूबर को मां जानकी हेल्थ एंड चाईल्ड केयर नामक नर्सिंग होम में प्रसूता की ऑपरेशन के दौरान हुयी मौत के बाद जमकर तोड़फोड़ और बवाल हुआ। इसके बाद स्थानीय प्रशासन ने मामले की छानबीन की। साथ ही उक्त नर्सिंग होम को सील किया गया। सीएचसी प्रभारी डॉ. आरके.सिंह ने बताया कि अवैध नर्सिंग होम के विरुद्ध लगातार कार्रवाई करते हुये छापेमारी की जा रही है।

यह हिन्दुस्तान अखबार की ऑटेमेटेड न्यूज फीड है, इसे लाइव हिन्दुस्तान की टीम ने संपादित नहीं किया है।
हिन्दुस्तान का वॉट्सऐप चैनल फॉलो करें