ट्रेंडिंग न्यूज़

Hindi News बिहार सीतामढ़ीआयुष डॉक्टर के सहारे अतिरिक्त स्वास्थ्य उपकेंद्र

आयुष डॉक्टर के सहारे अतिरिक्त स्वास्थ्य उपकेंद्र

सीएचसी नानपुर के अधीन तीन अतिरिक्त स्वास्थ उपकेंद्र कौरिया रायपुर, पंडौल व माली बाजार कार्यरत है। तीनों केंद्र आयुष चिकित्सकों के शेयर संचालित है। परिणाम है एक लाख से अधिक आबादी को स्वास्थ्य सुविधा...

आयुष डॉक्टर के सहारे अतिरिक्त स्वास्थ्य उपकेंद्र
हिन्दुस्तान टीम,सीतामढ़ीSun, 13 Sep 2020 07:14 PM
ऐप पर पढ़ें

सीएचसी नानपुर के अधीन तीन अतिरिक्त स्वास्थ उपकेंद्र कौरिया रायपुर, पंडौल व माली बाजार कार्यरत है। तीनों केंद्र आयुष चिकित्सकों के शेयर संचालित है। परिणाम है एक लाख से अधिक आबादी को स्वास्थ्य सुविधा का सही लाभ नहीं मिल पा रहा है। पंडौल केंद्र प्रभारी आयुष चिकित्सक डॉ इरसाद आलम, रायपुर के डॉ. रामशंकर प्रसाद व माली बाजार के रामेश्वर प्रसाद ने बताया चिकित्सको की कमी है। भवन की जर्जर हालत, स्वास्थ्य सुविधा का अभाव व पैथोलोजिकल जांच की सुविधा नहीं होने के कारण केवल सामान्य मरीज ही यहां आते हैं। इमरजेंसी मरीजों के उपचार की इन केंद्रों पर कोई व्यवस्था नहीं है। रायपुर की सुनीता देवी, राम दुलारी देवी ने बताया कि रायपुर के अस्पताल से किसी को कोई लाभ नही है। दो धंटे के लिए अस्पताल खुलती है। इलाज की कोई सुविधा नहंी है। भवन टूटा हुआ है इस कारण अस्पताल जाने में डर लगता है।

हिन्दुस्तान का वॉट्सऐप चैनल फॉलो करें