ट्रेंडिंग न्यूज़

Hindi News बिहार सीतामढ़ीमरीज के साथ अमानवीय रवैया पर होगी कार्रवाई

मरीज के साथ अमानवीय रवैया पर होगी कार्रवाई

सीतामढ़ी । मरीजों के साथ अमानवीय रवैया व इलाज में लापरवाही करने पर कार्रवाई की जाएगी। जिले में चलने वाले निजी व सरकारी अस्पताल पर प्रशासन की नजर है। उक्त बातें डीएम डॉ. रणजीत कुमार सिंह ने कहीं। ...

मरीज के साथ अमानवीय रवैया पर होगी कार्रवाई
हिन्दुस्तान टीम,सीतामढ़ीMon, 24 Jun 2019 01:55 PM
ऐप पर पढ़ें

मरीजों के साथ अमानवीय रवैया और इलाज में लापरवाही करने पर कार्रवाई की जाएगी। जिले में चलने वाले निजी व सरकारी अस्पताल पर प्रशासन की नजर है। उक्त बातें डीएम डॉ. रणजीत कुमार सिंह ने कही। उन्होंने बताया कि शुक्रवार की रात निजी अस्पताल में मरीज के इलाज में लापरवाही बरतने की जानकारी मिली। मृतप्राय हो चुकी मरीज को अंत समय में रेफर कर दिया गया। जिसके बाद इलाज के दौरान मरीज की मौत हो गई। और परिजनों ने जमकर हंगामा किया। डीएम ने लोगों से अपील की है कि वे इलाज के लिए सतर्क रहें। अवैध नीम हकीम व झोला छाप डॉक्टर से बचें। इलाज के लिए अच्छे व रजिस्टर्ड नर्सिंग होम व डॉक्टर के पास जाए। उन्होंने कहा कि हाल के दिनों में कई अवैध अस्पतालों एवम क्लीनिकों पर छापेमारी के बाद उन्हें बंद किया गया है। यह प्रक्रिया लगातार जारी रहेगी। किसी को भी आमलोगों के स्वास्थ्य से खिलवाड़ करने नही दिया जाएगा।

हिन्दुस्तान का वॉट्सऐप चैनल फॉलो करें