ट्रेंडिंग न्यूज़

Hindi News बिहार सीतामढ़ीमतदान केन्द्रों पर थर्मल स्कैनिंग के बाद ही प्रवेश

मतदान केन्द्रों पर थर्मल स्कैनिंग के बाद ही प्रवेश

विधानसभा चुनाव में कोविड-19 के मद्देनजर चुनाव की तैयारी कार्यों के बाद अब मतदान में नियमों का सख्ती से पालन कराया...

मतदान केन्द्रों पर थर्मल स्कैनिंग के बाद ही प्रवेश
हिन्दुस्तान टीम,सीतामढ़ीMon, 02 Nov 2020 05:41 PM
ऐप पर पढ़ें

विधानसभा चुनाव में कोविड-19 के मद्देनजर चुनाव की तैयारी कार्यों के बाद अब मतदान में नियमों का सख्ती से पालन कराया जाएगा। स्वास्थ्य विभाग निर्वाचन प्रशाखा के विभिन्न कोषांगों में नियुक्त कर्मियों व आने वाले लोगों की थर्मल स्कैनिंग एवं हैंड सैनेटाइज अनिवार्यता के बाद सभी मतदान केन्द्रों पर भी सबके लिए थर्मल स्कैनिंग एवं हैंड सैनेटाइज करना अनिवार्य किया है। स्वास्थ्य विभाग निर्वाचन प्रशाखा के सभी कोषांगों के प्रवेश द्वार पर लगे हैंड सैनेटाइजिंग एवं थर्मल स्कैनिंग स्टॉल की तरह सभी मतदान केन्द्रों पर भी प्रवेश द्वार से पूर्व कैंप लगाएगा। इस स्टॉल से प्रक्रिया पूरी होने के बाद ही किसी को मतदान केन्द्र के अन्दर प्रवेश की अनुमति दी जाएगी। शनिवार एवं रविवार को सिविल सर्जन डॉ. आरपीएस वर्मा ने मेडिकल टीम के साथ बथनाहा एवं 3 नवंर 2020 को होने वाले चुनाव लेकर मतदान केन्द्रों का जायजा लिया। उन्होंने कहा कि मेडिकल टीम द्वारा सभी बूथों पर जाकर कैंप का जायजा लिया जा रहा है।

हिन्दुस्तान का वॉट्सऐप चैनल फॉलो करें