Hindi Newsबिहार न्यूज़सीतामढ़ीA youth who was taken into custody in a drunken state died in the hospital

नशे की हालत में हिरासत में लिए गए युवक की अस्पताल में मौत

सीतामढ़ी। महिन्दवारा पुलिस द्वारा नशे की हालत में हिरासत में लिए गए एक युवक...

नशे की हालत में हिरासत में लिए गए युवक की अस्पताल में मौत
Newswrap हिन्दुस्तान, सीतामढ़ीSun, 4 Aug 2024 07:00 PM
share Share

सीतामढ़ी। महिन्दवारा पुलिस द्वारा नशे की हालत में हिरासत में लिए गए एक युवक की संदिग्ध मौत हो गयी। मृत युवक शहर के हॉस्पीटल रोड भवदेपुर निवासी स्व. मोहन चौधरी का पुत्र मोहित कुमार उर्फ अश्वनी था। मोहित को उसके चार साथियों के संग महिन्दवारा थाने की गश्ती दल ने शनिवार की शाम कोरलहिया के समीप एनएच-77 से हिरासत में लिया था। इनके पास से पुलिस ने ड्रग्स जैसा नशीला पदार्थ भी बरामद किया था। शनिवार की देर रात पुलिस हिरासत में मोहित की हालत खराब हो गयी। इसके बाद महिन्दवारा पुलिस ने परिजनों को सूचित करते हुए इलाज के लिए रुन्नीसैदपुर पीएचसी में भर्ती कराया। जहां से उसकी गंभीर हालत को देखते हुए एसकेएमसीएच मुजफ्फरपुर रेफर कर दिया गया। यहां रविवार की सुबह उसकी मौत हो गयी।

मामले में मृतक के भाई बालाकांत चौधरी ने अपने भाई के चार दोस्तों पर अत्याधिक नशा कराने का आरोप लगाया है। मोहित के चारों दोस्तों से पुलिस पूछताछ कर रही है। इधर, मृतक के भाई बालाकांत चौधरी ने एसकेएमसीएच ओपी को दिए बयान में बताया है कि शुक्रवार की शाम मोहित के चार दोस्त चंदन कुमार, मो. सरफुदीन, आलोक कुमार और देवराज उसे घर से बुलाकर ले गए। इस दौरान सभी ने उसके भाई को अत्याधिक नशा कराया और बाद में गंभीर हालत में उसे छोड़ दिया। बाद में सूचना मिली तो अपने भाई को गंभीर हालत में भर्ती कराया। इस दौरान एसकेएमसीएच में इलाज के दौरान उसकी मौत हो गई। एसकेएमसीएच पुलिस ने मोहित के शव का पोस्टमार्टम कराकर परिजनों को सौंप दिया। परिजन देर शाम उसका शव लेकर घर चले गये।

बयान:

सूचना मिली थी कि महिन्दवारा थाना क्षेत्र के कोरलहिया के पास पांच युवक नशे की हालत में हैं। उनके साथ सड़क हादसा हो सकता है। इसके बाद पुलिस मौके पर पहुंचकर उसे हिरासत में लिया। इसी दौरान मोहित नाम के युवक की हालत बिगड़ गयी। परिजनों को सूचित कर उसे इलाज के लिए भर्ती कराया गया। रविवार की सुबह उसकी मौत हो गयी है। परिजनों ने उसके दोस्तों पर ही नशा कराने का आरोप लगाया है। मोहित के चारों दोस्तों को हिरासत में लेकर पूछताछ की जा रही है।

- रामकृष्णा, सदर एसडीपीओ-1।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें