576 Prisoners Escape in Nepal Jail Break SSB Arrests 10 at Border जलेश्वर जेलब्रेक में दबोचे गए 12 कैदियों को नेपाल पुलिस को सौंपा, Sitamarhi Hindi News - Hindustan
Hindi NewsBihar NewsSitamarhi News576 Prisoners Escape in Nepal Jail Break SSB Arrests 10 at Border

जलेश्वर जेलब्रेक में दबोचे गए 12 कैदियों को नेपाल पुलिस को सौंपा

नेपाल में हाल ही में हुए आंदोलन के दौरान जलेश्वर कारागार से 576 कैदी फरार हो गए। सीमा पर एसएसबी ने 10 कैदियों को पकड़ा और उन्हें नेपाली पुलिस को सौंप दिया। जलेश्वर जेल प्रशासन ने सभी फरार कैदियों को...

Newswrap हिन्दुस्तान, सीतामढ़ीFri, 12 Sep 2025 01:47 AM
share Share
Follow Us on
जलेश्वर जेलब्रेक में दबोचे गए 12 कैदियों को नेपाल पुलिस को सौंपा

सुरसंड। नेपाल में हाल में हुए आंदोलन के दौरान जलेश्वर कारागार से फरार हुए 576 कैदियों में से सीमा पर एसएसबी की तत्परता से पकड़े गये कैदियों को नेपाली पुलिस को सौंप दिया गया है। नेपाल पुलिस को सौंपे गये कैदियों में से आठ नेपाली व चार भारतीय है। गुरुवार को भिठ्ठा थानाध्यक्ष मनोज कुमार ने विधिवत प्रक्रिया पूरी कर नौ कैदियों को नेपाल पुलिस के हवाले कर दिया। उन्हें मलिबारा थाना चौकी के एसआई प्रभु राऊत व नेपाली पुलिस को सुपुर्द किया गया। विदित हो कि जलेश्वर जेल ब्रेक के बाद सीमा पर गश्त लगा रहे एसएसबी जवानों ने भारतीय क्षेत्र में प्रवेश करते ही 10 कैदियों को पकड़ लिया था।

पकड़े गये कैदियों को भिठ्ठा व सुरसंड थाना को सौंपा गया था। बाद में कागजी कार्रवाई पूरी कर इन्हें पुनः नेपाल भेज दिया गया। भिठ्ठा थाने से नेपाल पुलिस को सौंपे गये कैदियो में नेपाल के धनुषा जिला के मुखियापट्टी मुसहरनिया निवासी रामगुलाम महतो, औरही थाना क्षेत्र के हसनपुर नगरपालिक निवासी विनोद राय, महोत्तरी के धिरापुर गांव निवासी मोजाहिद अंसारी, लोहरपट्टी थाना क्षेत्र के खुट्टा पिपराढ़ी निवासी सुरेन्द्र साह सोनार, धनुषा के कुर्था गांव निवासी इंद्रेश मंडल तथा धनुषा के यदुकाहा निवासी कृष्ण कुमार महतो, वैशाली जिला के हाजीपुर वार्ड चार निवासी मोहन कुमार, सीतामढ़ी जिला के सोनबरसा थाना के जयनगर निवासी बलविन्द कुमार महतो व मेजरगंज थाना क्षेत्र के रतनपुर वार्ड-15 निवासी जियाऊल रहमान शामिल हैं। इसी तरह सुरसंड थानाध्यक्ष धनंजय कुमार पांडे ने पकड़े गये मोतिहारी जिला के परसौनी खेम निवासी गुड्डू कुमार, जलेश्वर वार्ड एक निवासी रियाज दफाली और नेपाल के हेठौढ़ा वार्ड तीन निवासी राजेश तमांग को वाल्मिकेश्वर स्थान के निकट नो मैंस लैंड पर नेपाल के मरुआही चेकपोस्ट के एएसआई विजय भंडारी के नेतृत्व में सशस्त्र बलों के हवाले कर दिया। सीमा क्षेत्र में गश्त के दौरान एसएसबी की सक्रियता से पकड़े गये इन कैदियों को नेपाल पुलिस ने अपने कब्जे में लेकर आगे की कार्रवाई शुरू कर दी है। उधर, जलेश्वर कारागार प्रशासन ने जेल से भागे सभी कैदियों को 24 घंटे के भीतर जेल में वापस लौटने को कहा है। कारागार प्रशासन ने स्वेच्छा से वापस जेल में लौटने वाले कैदियों को मिलने वाली सजा में नरमी बरतने की भी बात कही है।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।