ट्रेंडिंग न्यूज़

Hindi News बिहार सीतामढ़ीसुरसंड में नेपाल सीमा पर पकड़े गए 50 नेपाली, किए गए क्वारंटाइन

सुरसंड में नेपाल सीमा पर पकड़े गए 50 नेपाली, किए गए क्वारंटाइन

चोरी-छिपे नेपाल में प्रवेश कर रहे तीन महिला व बच्चा के साथ कुल 50 नेपाली को एसएसबी व स्थानीय पुलिस ने पकड़ा। सभी की थर्मल स्क्रीनिंग जांच के बाद स्थानीय सरयू उच्च विद्यालय में क्वारंटाइन कर दिया।...

सुरसंड में नेपाल सीमा पर पकड़े गए 50 नेपाली, किए गए क्वारंटाइन
हिन्दुस्तान टीम,सीतामढ़ीWed, 29 Apr 2020 12:18 AM
ऐप पर पढ़ें

चोरी-छिपे नेपाल में प्रवेश कर रहे तीन महिला व बच्चा के साथ कुल 50 नेपाली को एसएसबी व स्थानीय पुलिस ने पकड़ा। सभी की थर्मल स्क्रीनिंग जांच के बाद स्थानीय सरयू उच्च विद्यालय में क्वारंटाइन कर दिया। एसएसबी और पुलिस के संयुक्त अभियान में पकड़े गए सभी लोग नेपाल के प्रदेश छह रुकम और जादरकोट जिले के विभिन्न नगरपालिका के निवासी है। मिली जानकारी के अनुसार, उक्त सभी नेपाली नागरिक पटना में प्राइवेट रुप से रात्रि प्रहरी का काम करता है। पकड़े गये लोगों ने बताया गया कि सभी लोग पटना से तीन टोली में बंटकर नेपाल जाने के लिए प्रस्थान किया था। जिसमें 19 लोग साइकिल पर सवार होकर और 19 लोग पैदल चले। अपने घर नेपाल जाने के क्रम में भिठ्ठा ओपी क्षेत्र के नवाही गांव के निकट सीमा पार करने के दौरान एसएसबी के गिरफ्त में आ गए। वहीं मंगलवार की दोपहर थानाध्यक्ष भोला कुमार सिंह और एसआई जितेंद्र कुमार सिंह ने सशस्त्र बलों के साथ मुख्य चौक से 12 नेपाली नागरिक को पकड़ लिया। स्वास्थ्य विभाग की टीम द्वारा सभी का स्क्रीनिंग जांच कर क्वारंटिन कर दिया गया। जब्त किए गए सामान और 14 साइकिल को भिठ्ठा ओपी के हवाले कर दिया गया। प्रशासन द्वारा सतत गश्ती के दावे के बावजूद ऐसे लोगों के पकड़े जाने से सीमावर्ती क्षेत्र के लोग दहशत में हैं।

हिन्दुस्तान का वॉट्सऐप चैनल फॉलो करें